Indore: मानसिक रूप से अक्षम महिला को सही सलामत किया परिजनों के हवाले

Akanksha
Published on:

दिनांक 7/9/21 थाना तुकोगंज पुलिस के द्वारा रात में एक लावारिस घूम रही महिला को सुरक्षा हेतु महिला थाने पर छोड़ा गया। जिससे बातचीत की गई तो उसकी मानसिक स्थिति कमजोर होना समझ में आया। और यह पता चला कि वह महिला अपनी इसी मानसिक स्थिति के कारण अपने घर को छोड़कर निकल गई है। उस महिला से महिला थाने में उप निरीक्षक मनोरमा एवं आरक्षक ऋतु के द्वारा रात में निरंतर बातचीत कर उसका नाम पता पूछने का प्रयास किया गया तो उक्त महिला ने झालावाड़ राजस्थान मैं घर होना बताया।

Also Read: सांसद लालवानी की पहल पर सड़क पर नज़र आए बड़े पुलिस अधिकारी

उससे उसके गांव का पता पूछने पर बिल्कुल चुप्पी साध ली, बहुत प्यार से बार बार पूछने पर अपने गांव का नाम सोनेल बताया। उप निरीक्षक मनोरमा के द्वारा कंट्रोल रूम झालावाड़ से सोनेल गांव का पूछने पर सोनल थाना होकर नंबर दिया जिस नंबर पर बात कर उक्त महिला के संबंध में सोनल थाने में विस्तृत जानकारी दी उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी यह महिला मानसिक रूप से अक्षम होने के कारण बिना बताए अपने घर से निकल गई थी जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी फिर सोनल थाने से उक्त महिला जिसका नाम थाने वालों ने गिरिराज कुमारी बताया, उसके पिता मोहनलाल कुमावत से बात की गई उन्होंने अपनी बेटी के रूप में उस मानसिक रूप से अक्षम महिला की पहचान की।

आज उक्त महिला गिरिराज कुमारी के पिता मोहनलाल कुमावत अपने एक परिजन के साथ महिला थाना इंदौर पर अपनी पुत्री को लेने आए और उसे सकुशल देखकर बेहद खुश हुए। आवश्यक कार्यवाही के बाद उक्त महिला गिरि राज कुमारी को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोरमा आरक्षक रितु आरक्षक यशोदा का सराहनीय योगदान रहा।