इंदौर। पुलिस अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था आदि की ड्यूटी के साथ ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी स्वयं एवंविभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर कर रही है। इसी अनुक्रम में सामाजिक संस्था “टीम: समस्या क्या है?” द्वारा कोरोना के कारण दिवंगत हुए पिताजी के प्यार से मरहूम रहने वाले दो बच्चों कैनिल और कर्णिक के जन्मदिवस मनाने के अवसर पर सदर बाजार थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव अपने थाने के अन्य स्टाफ के साथ विशेष उपहारों के साथ पहुँचे। सभी ने मिलकर बड़े ही धूमधाम के साथ दोनों बच्चों का जन्मदिन मनाया।
जिन बच्चों ने अपने पिता और महिलाओं ने अपने पति को कोविड में खोया है ऐसे बच्चों के जन्मदिवस को खास बनाने की पहल सामाजिक संस्था “टीम: समस्या क्या है?” द्वारा पिछले 2 वर्षों से जारी है, जिसमें टीम को अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर मनीषा पाठक सोनी का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन समय – समय पर मिल रहा है।
Also Read: भारत में बीतें साल हर दिन 90 नाबालिग लड़कियों के साथ हुआ रेप, इस प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले
इसी के तहत कैनिल और कर्णिक का जन्मदिवस सभी ने मिलकर बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मदिवस को खास बनाने हेतु थाना प्रभारी सदर बाजार सुनील श्रीवास्तव व उनका साथी स्टाफ ने आकर दोनों बच्चों का जन्मदिन इतने आत्मीयता के साथ मनाया इसके लिए संस्था ने माना पूरी पुलिस टीम का बहुत-बहुत आभार ।
दोनों बच्चे एवं उनके परिजन भी पुलिस एवं सामाजिक संस्था के इस कार्य से अभिभूत हुए और उन्होंने मन ही मन भावुक होकर पूरी टीम को दिल से धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अमित सिकरवाल व बरखा ब्रजेश गर्ग एवम् अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।