Indore: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल ने “साड़ी वॉक” का किया आयोजन

Suruchi
Published on:

इंदौर। भारतीय ग्रंथों में महिला को लेकर कहा गया है ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’ अर्थात जहाँ नारियों को पूजा जाता है वहां देवता निवास करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर के मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने इस बार विशेष आयोजन किया। गुरुवार 7 मार्च 2024 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल ने “साड़ी वॉक” का आयोजन किया। इस अनूठे कार्यक्रम में मातृ शक्ति ने साड़ी पहनकर हिस्सा लिया।

साड़ी वॉक सुबह साढ़े 6 बजे मेदांता हॉस्पिटल परिसर से शुरू होकर एलआईजी चौराहे और वहां से वापस हॉस्पिटल परिसर तक गई। सभी प्रतिभागियों को वॉक पूरा करने के लिए मैडल एवं ई-सर्टिफिकेट दिए गए। वॉक के बाद एक खास कार्य्रम का आयोजन किया गया, जहाँ नारी शक्ति ने जुम्बा डांस और उसके बाद स्वादिष्ट इंदौरी भोजन का आनंद लिया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सरप्राइज गिफ्ट दिए गए।

मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर कार्डियक साइन्स डॉ संदीप श्रीवास्तव ने बताया, “महिलाऐं समाज, राष्ट्र और सृष्टि की सृजनकर्ता है। हम एक दिन क्या पूरे वर्ष भी महिलाओं के लिए आयोजन करें तो कम है। मेदांता परिवार हमेशा महिलाओं के प्रति कृतज्ञ है, इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को और भी खास बनाने के लिए मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने साड़ी वॉक का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं का सम्मान करना और उन्हें देश के निर्माण में इसी तरह अपना योगदान देते रहने के लिए प्रेरित करना था। यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक शानदार अवसर था जहां उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं महिलाओं के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ने और एक यादगार अनुभव बनाने का बेहतरीन मौका था।”