इन्दौर में आगामी जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के एमडी मनीष सिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने उक्त आयोजनों के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी विशेष रूप से मौजूद थी। बैठक में आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में एमडी मनीष सिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने उक्त दोनों आयोजनों के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में आयोजन स्थल के बेकड्रॉप और ब्रांडिंग सहित प्रदर्शनी के सेटअप पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में दोनों आयोजनों में आने वाले वीआईपी के मूवमेंट और सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।
Also Read : भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को कलंकित किया – विष्णुदत्त शर्मा
बैठक में बताया गया कि आयोजन में 15 से 18 देशों से डेलीगेट्स आएंगे। डेलीगेट्स के मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था पर प्लानिंग के साथ कार्य किया जा रहा है। डेलीगेट्स के खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। मालवा के व्यंजन के साथ ही डेलीगेट्स की सुविधा के हिसाब से व्यंजनों की व्यवस्था की जायेगी।