Indore : टास्क फोर्स के माध्यम से किए जा रही बेक लाइन सफाई कार्यों का महापौर ने किया अवलोकन

Share on:

इंदौर(Indore) : स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला ने बताया कि शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत महापौर  पुष्यमित्र भार्गव (mayor pushyamiitra bhargav) द्वारा लगातार शहर के विभिन्न वार्डों एवं क्षेत्रों में सफाई कार्यों के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया जाता है।

इसी क्रम में आज महापौर  पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वार्ड क्रमांक 11 भागीरथपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला के साथ नगर निगम की पहली बैकलाइन सफाई हेतु गठित टास्क फोर्स के माध्यम से किए जा रही बेक लाइन सफाई कार्यों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद  कमल वाघेला, वार्ड संयोजक, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read More : लाडली बहना योजना के तहत सरकार सभी बहनों को दे रही 1000 रुपए, ऐसे करें आवेदन

सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यो के निरीक्षण किये जा रहे है.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि निगम परिषद गठित होने के पश्चात मेरे एवं स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला द्वारा लगातार शहर की सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यो के निरीक्षण विभिन्न वार्डों में किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गो की सफाई के साथ ही बेक लाइन की सफाई व्यवस्था भी ठीक रहे इसके लिए नगर निगम इंदौर द्वारा पहली बैकलाइन सफाई हेतु गठित टास्क फोर्स के माध्यम से भागीरथपुरा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में किए जा रहे सफाई कार्यों का आज क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ निरीक्षण किया गया।

Read More : क‍िसानों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार ने नैनो DAP को दी मंजूरी, अब खर्च होगा कम

इसके साथ ही महापौर  एवं स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा क्षेत्रीय पार्षद  कमल वाघेला के साथ वार्ड क्रमांक 11 के विभिन्न कॉलोनी, बस्ती एवं क्षेत्रों मैं सफाई कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महापौर भार्गव ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम की पहेली बैकलाइन सफाई हेतु गठित टास्क फोर्स के माध्यम से वार्ड क्रमांक 11 में कार्य किया जा रहा है इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें और बेक लाइन सफाई का कार्य सफल होता है तो हम इस वार्ड को मॉडल वार्ड बनाते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में भी इस प्रकार की ट्रांसपोर्ट के माध्यम से बैकलाइन सफाई एवं अन्य सफाई का कार्य कराएं।

Read More : मप्र में लम्बे समय बाद मिले कोरोना (Covid 19) के नए मामले, इंदौर में 6 और भोपाल में 2 पॉजिटिव