Indore : महापौर ने किया Internship With Mayor का शुभारंभ, इंटर्नशिप में विद्यार्थियों के श्रेष्ठ विचार और नवाचार को करेंगे सम्मानित

Share on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंटर्नशिप विद मेयर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आईडीए अध्यक्ष  जयपाल सिंह चांवडा, कुलपति  रेणु जैन, कलेक्टर  इलैया राजा, आयुक्त प्रतिभा पाल, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, पार्षद कंचन गिदवानी,  मुद्रा शास्त्री,  नरेन्द्र सेन व बडी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। इस मोके पर महापौर  भार्गव ने कहा कि इंटर्नशिप विथ मेयर के शुभारंभ अवसर पर कहा कि कॉलेज में थ्यौरिटिकल ज्ञान के साथ-साथ फिल्ड में प्रेक्टीकल ज्ञान भी बहुत आवश्यक है। मैं 2004 में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की लायब्रेरी में आया करता था, फिर सीनियर एडवोकेट के अधीनस्थ रहकर मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

आप सभी युवा वर्ग के पास बहुत नये विचार व आइडिया है, जिसका शहर व समाज के विकास में बहुत ही योगदान रहे, इस लिये आप सभी के लिये इंटर्नशिप विथ मेयर बहुत बडा अवसर है, फिल्ड मे रहकर सीखने का, आप सभी जब इंटर्नशिप विथ मेयर के माध्यम से 40 से 45 दिन तक जब निगम के विभिन्न विभागो में रहकर सीखेगे तथा उस विभाग व निगम के लिये बेहतर आईडियाज जब आपके माध्यम से निकलेगा तो यह इस इंटर्नशिप विथ मेयर की सफलता होगी, और श्रेष्ठ आइडियाज को निगम द्वारा सम्मानित भी किया जावेगा।

महापौर भार्गव ने कहा कि इंटर्नशिप विथ मेयर के तहत इंदौर नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में अध्ययनरत विद्यार्थियो को नगर निगम इंदौर के 42 हेडस/विभाग में से किसी एक विभाग में उस विभाग के अनुभवी एवं योग्य अधिकारी/कर्मचारी के सानिध्य में अपने रूचि अनुसार एक निश्चित समय के लिये कुछ सिखने एवं अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। इंटर्नशिप विथ मेयर के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने नये विचार व नवाचार नगर विकास के संबंध में जनहित में सांझा कर सकेगे। इस प्रकार इस योजना से विद्यार्थियो को नगर निगम के विभिन्न विभागो के अनुभव का लाभ हो सकेगा, दूसरी ओर उनके नये विचार व नवाचार नगर निगम के विभागो को प्राप्त हो सकेगे।

Read More : IRCTC ने शुरू की अपनी ये सर्विस, लाखों यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब ट्रेन में मिलेगा ये नई सुविधा

कलेक्टर  टी इल्लेया राजा ने कहा की पूरे देश दुनिया में इस तरह का प्रोग्राम मैंने नहीं देखा है उन्होंने कहा की लोकल बॉडी को समझने के लिए इस तरह का प्रोग्राम प्लान किया गया हो, इस प्रोग्राम में आप सभी बिना संकोच के आए और अपनी जिज्ञासा को पूर्ण करे हमें सब पता है इस बात को छोड़ कर आगे बढ़ना है आपको इस नॉलेज का करियर में बहुत मदत करेगा इससे बड़ा प्रेक्टिकल अनुभव आपको नहीं मिल सकता है नगर निगम के साथ बाक़ी विभागों में भी आपको अफ़सर मिलेगा, आप अपनी डेस्टिनी के क्रियेटर है।

आईडीए अध्यक्ष  जयपाल सिह चावड़ा ने कहा की किसी भी काम को सिखाने के लिए भरपूर उत्साह की ज़रूरत होती है और हम सब में उत्साह है उसका परिचय संख्या देख कर लगाया जा सकता है व्यक्ति किताब से बाहर निकल कर अनुभव करता है तब उसे सफलता मिलती है और अनुभव से आत्मविश्वास आता है और उसी से सफलता मिलती है कई बार हम सीखना और करना चाहते है लेकिन अवसर नहीं मिलता है लेकिन नगर निगम में काम लेने के लिए महापौर जी ने अवसर दिया है यह बड़ी बात है जिस व्यक्ति ने तय कर लिया है मुझे करना है सीखना है तो वो सफल ज़रूर होगा।

Read More : रातों रात बंद किस्मत के ताले खोल देंगे पान के पत्ते के ये टोटके, पैसों की होने लगेगी बारिश, धन संबंधित परेशानियां होगी दूर

डी ए वी वी की कुलपति डॉ रेणु जैन ने कहा की इस इंटर्न शिप का प्रतिसाद बहुत अच्छा है सभी छात्रों को इस योजना में आने के लिए बधाई देती हूँ जिस उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया गया है उसके तहत बेसिक नॉलेज से आपको भरपूर फ़ायदा मिलेगा, किताबी ज्ञान के साथ प्रेक्टिकल अनुभव की ज़रूरत है तभी सफलता मिलती है आज के विद्यार्थी कल का भविष्य हो।

नरेंद्र सेन यूवा इंट्रपन्योर ने कहा की जब तक आप किसी चीज़ में घुसोगे भी तब तक सीखोगे नहीं ऊपर का लीडर अच्छा होता है तो काम करने में और आइडिया देने में भी मज़ा आता है आप जो अपने नए सुझाव इस प्रोग्राम में डालोगे वो हमारे कंट्री का भविष्य रहेगा और इसके ब्रांड एम्बेडेड आप बनोगे एसे कई सुझाव दे सकते है जिससे जिससे शहर में लगातार विकास केनये आयाम रचेगा निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने कहा की देश की पहली नगर निगम है जो ये अवसर आपको दे रही है इसलिए बिना संकोच के आप इंटर्नशिप कीजिए or नए आइडिया निगम को भी दीजिए।

इंटर्नशिप विथ मेयर योजना से जुडने के लाभ

शहर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इंटर्नशिप विथ मेयर के माध्यम से एक विशाल प्रशिक्षण का मंच उपलब्ध होगा, प्रतिभाशाली उर्जावान और महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा और योग्यता को निखारने का सुनरहरा अववसर इंटर्नशिप विथ मेयर के माध्यम से प्राप्त होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को नगर निगम इंदौर के कुशल व उच्च क्षमतावान अधिकारियो/कर्मचारियो के मार्गदर्शन में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होगा, जिससे की वे अपनी मौलिक योजनाओ, विचारो को विकसित कर कार्यरूप में अमल में भी ला सकते है। विद्यार्थियों को देश के सबसे प्रतिष्ठित मंच, नगर निगम इंदौर के साथ कार्य करने का अनुभव मिलेगा जिसमें 42 विभाग/हेडस शामिल है।

इंटर्नशिप की अवधि – इंटर्नशिप विथ मेयर की अवधि 6 सप्ताह से 6 माह (न्युनत्तम 40 दिवस) की होगी।

आवेदन की प्रक्रिया – 26 जनवरी 2023 से आवेदको के लिये http://bit.ly/mayorinternship लिंक प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से आवेदक पंजीयन कर सकते है, इंटर्नशिप विथ मेयर के तहत अब तक 5 हजार से अधिक इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना पंजीयन कराया जा चुका है।

इंटर्नशिप से जुडने की आवश्यक योग्यता
1. आवेदक भारतीय हो तथा आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, इंदौर के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।
2. आवेदक को हिन्दी एवं अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है।
3. आवेदक को किसी मान्य प्राप्त विद्यालय में डिप्लोमा, स्नातक व स्नाकोत्तर डिप्लोमा या अन्य समकक्ष उपाधी प्राप्त होना चाहिये।

ऽ पंजीकृत आवेदको को विभिन्न कॉलेजो के विशेषज्ञ समितियों से स्क्रीनिंग कराई जाकर, शॉट लिस्ट किया जावेगा।
ऽ स्क्रीनिंग में चयनित आवेदको को उनके इच्छीत विभागो में इंटर्नशिप विथ मेयर के लिये चयनित किया जावेगा।
ऽ आवेदको के चयन का विधिक अधिकार पूर्णतः चयन समिति के पास ही रहेगा।

इंटर्नशिप विथ मेयर प्रमाण पत्र

चयनित आवेदक के सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने पर उन्हे इस योजना के तहत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जावेगा। इंटर्नशिप विथ मेयर योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों का पहला बेच 1 मार्च 2023 से चयनित विभाग/हेडस में प्रशिक्षण भी प्राप्त करेगा। समन्वय इंटर्नशिप विथ मेयर योजना में संबंधित विभाग के अपर आयुक्त आवश्यक समन्वय करेगे एवं मार्गदर्शन करेगे। इंटर्पशिप विथ मेयर योजना का निगम स्तर पर समन्वय अपर आयुक्त  अभय राजनगांवकर करेगे, उनके अधीनस्थ एक समन्वय टीम गठित की जावेगी।