इंदौर महापौर द्वारा नेहरू स्टेडियम के विकास के संबंध में बैठक, मिलेगी इंटरनेशनल खेल सुविधा

Meghraj
Published on:

इंदौर दिनांक 20 जनवरी 2023। देश भर में अब धीरे-धीरे खेल की तरफ युवाओं का ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। जिसके चलते देश और राज्य की सरकार अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों से खिलाडियों को प्रोत्साहन कर रही है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम से खेल को प्रोत्साहन देने व इंटरनेशनल खेल सुविधा के उददेश्य से आज मान. मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्मार्ट सिटी आफिस में बैठक ली गई।

बैठक में आइडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चांवडा, विधायकगण सर्व श्री रमेश मेन्दोला, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा, श्री गोलु शुक्ला, सभापति श्री मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री अभिषेक शर्मा, श्री मनीष शर्मा मामा, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री राजेश उदावत, श्री जीतु यादव, श्री राकेश जैन, अपर आयुक्त श्री दिव्यांक सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर श्री भार्गव द्वारा खेल गतिविधियों को बढावा देने के साथ ही नेहरू स्टेडियम में खेलो की सुविधा बढाने और नेहरू स्टेडियम में इंटरनेशनल खेल सुविधा के विकास हेतु प्लान तैयार किया गया, जिसे समस्त जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया, जिसके तहत इंदौर कों खेल क्षेत्र में बढाया जाएगा और नेहरू स्टेडियम का विकास भी किया जाएगा।