इंदौर महपौर पुष्यमित्र भार्गव ने दुबई में आयोजित हो रहे COP28 के दौरान स्थानीय जलवायु शिखर सम्मेलन में अपने विचार साझा किये! महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विश्वभर से उपस्थित नेताओं को बताया कि कैसे इंदौर ने पहले से ही स्वच्छ और ग्रीन शहर बनने की और सार्थक कदम उठाए हैं। 200 से अधिक मेयर, गवर्नर और नेता, वैश्विक जलवायु को सुधारने हेतु शहरों की भूमिका को बढ़ाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। इवेंट में शहर कैसे जलवायु को सुधारने में अपने योगदान दे सकते हैं इस विषय पर सार्थक चर्चा की गयी।
इंदौर महपौर ने दुबई में आयोजित हो रहे COP28 के दौरान जलवायु को सुधारने के दिए सुझाव
Deepak Meena
Published on: