Indore : महापौर भार्गव ने देखा साथियों संग भारत-पाक क्रिकेट मैच, जीत पर मनाया जश्न

Share on:

डीपी वर्ल्ड एशिया कप में कल हुए भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के घमसान क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण इंदौर (Indore) की नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने साथियों के साथ देखा। इस दौरान टीम इंडिया के हर शानदार प्रदर्शन पर महापौर ने एक सामान्य भारतीय के रूप में अपनी राष्ट्रिय संयुक्त प्रसन्नता का प्रदर्शन किया। कल का मैच बहुत ही अधिक रोमांच रहा , जिसमें टीम इंडिया ने धीमी शुरआत के बावजूद आखिर तक लड़ते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिए लक्ष्य को पूरा करके जीत हासिल की गई।

Also Read-भाद्रपद शुक्ला द्वितीय : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

जीत पर मनाया महापौर ने जश्न

कल डीपी वर्ल्ड एशिया कप में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच T 20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के द्वारा जीत हासिल करने पर अपने साथियों के साथ स्क्रीन पर लाइव मैच देख रहे इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुल कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। इस दौरान महापौर बहुत ही ज्यादा खुश दिखाई दिया, जोकि होना भी चाहिए।

Also Read-India vs Pakistan : 148 का लक्ष्य हासिल कर भारत ने दर्ज की जीत

एशिया कप 2022 में भारत का मंगल प्रवेश

भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में शानदार रूप से शुरुआत की है । भारत ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की।दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।