Indore: महापौर भार्गव ने परिषद बैठक में गरीब, मज़दूर और किसानों के हित में लिए महत्वपूर्ण फैसले

mukti_gupta
Updated on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज परिषदीय बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है। जिनमें गरीब ,मज़दूर ओर किसानों के हित में लिए फैसले लिए गए है। इसके साथ हुकुमचंद मिल को लेकर महापौर परिषद का बड़ा फ़ेसला लिया है जिसमें हुकुमचंद मिल मज़दूरों को उनका हक़ मिलने की बात कही जा रही है।

जिसके लिए नगर निगम के माध्यम से स्पेशल एजेंसी का गठन किया जाएगा। तथा लम्बे समय से लम्बित मज़दूरों का पैसा देने की निगम तैयारी कर रहा है। जिसके एम आइ सी में प्रपोज़ल को मंज़ूरी मिल गयी है। अब निगम न्यायलय के सामने प्रस्ताव रखेगी।

Also Read : Indore : राहुल गाँधी पर FIR करने की मांग लेकर थाने पहुंचे भाजपाई

साथ ही इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1032 EWS हितग्राहियों को एक (बी एच के)के आवास रजिस्ट्री में मिलेगी 5 करोड़ से अधिक स्टाम ड्यूटी की छूट दी जाएगी। इसके अलावा महापौर परिषद की दूसरी बेठक में 350 करोड़ के विकास कार्यों को मंज़ूरी मिल गयी है।