इंदौर में सफाई मित्रो के सम्मान में महा जनभागीदारी अभियान

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह एवं स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगा जी कि 08 सितम्बर 2023 को गोगा नवमी पर्व होने से दिनांक 09 सितम्बर 2023 को सफाई मित्रो के अवकाश के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित ना हो इस उददेश्य से 09 सितम्बर को शहर के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही शहर के विभिन्न संगठनों, रह वासियों के साथ ही निगम अधिकारियों द्वारा अपने अपने झोन/वार्ड क्षेत्र में स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान चलाया जाएगा।

इसके साथ ही महापौर एवं आयुक्त द्वारा स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न संगठनो के माध्यम से अभियान में सम्मिलित होने के साथ ही सफाई कार्य के पर्यापत संसाधन उपलब्ध कराने के संबंध में भी विभागीय अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह ने शहर के समस्त सफाई मित्रों को गोगा नवमी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए, शहर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि निगम के समस्त सफाई मित्र पुरे सालभर मौसम की परवाह किये बिना और पुरी शिददत से सफाई मित्र हमेशा फिल्ड में रहते हुए, सफाई अभियान को जारी रखते है, इस समय हम सभी का दायित्व है कि जिस दिन उनकी छुटटी है, उस दिन हम अपने इंदौर शहर को साफ बनाने के लिये सफाई मित्रो के सम्मान में आइए हम भी उतरे मैदान में और अपने गली, मोहल्ले, वार्ड/झोन/क्षेत्र में स्वच्छता महा जनभागीदारी सफाई अभियान में सम्मिलित होकर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान को सफल बनावे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर क्षेत्रीय विधायकगण, पार्षद/ नागरिको/ जनप्रतिनिधियो के साथ ही रहवासी संगठन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, सिक्ख समाज, बैंकिग संगठन आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई बैंक, यूको बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, मार्केट एसोसिएशन, लायंस क्लब एनएसएस, एनसीसी, बीएसएफ, 15वीं बटालियन, स्वयंसेवक संघ, एनजीओ टीम बेसिक्स, टीम डिवाईन, टीम एचएमएस, टीम एफएफसीटी के प्रतिनिधियो द्वारा स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान से अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई अभियान मैं सम्मिलित होने की अपील की है।