Indore: महापौर व आयुक्त ने जलप्रदाय व्यवस्था के संबंध में ली समीक्षा बैठक, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में जलप्रदाय व्यवस्था के संबंध में एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ महापौर सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जलकार्य प्रभारी अभिषक शर्मा बबलू, अपर आयुक्त भव्या मित्तल, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव, एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु ने बताया कि महापौर भार्गव व आयुक्त पाल द्वारा समीक्षा बैठक में पेयजल टंकियों से जलप्रदाय हेतु जल वितरण पाईप लाईन डालने के साथ ही 10 हजार मीटर लगाने का कार्य भी एल एंड टी कंपनी द्वारा किया जा रहा है, किंतु तय समय सीमा के पश्चात भी एल एंड टी कंपनी द्वारा शहर में जलप्रदाय वितरण लाईन डालने के कार्य में देरी करने नागरिकों को जल प्रदाय कार्य में हो रही है।

Also Read: Road Safety World Series: इंदौर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैचों के टिकट बुकमायशो पर उपलब्ध, जानें कैसे खरीदें इंडिया लीजेंड्स मैचों के लिए टिकट

एल एंड टी कंपनी के प्रमुख को जलप्रदाय वितरण लाईन डालने व मीटर कनेक्शन को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही एल एंड टी कंपनी को शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही समय सीमा में कार्य पूर्ण नही करने पर ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी गई।