Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंचा मोरिशिस का ग्रुप

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : सुबह से ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रवासियों को आना जाना लगा है, कई देशों से प्रवासी सम्मेलन में भाग लेने पहुंच रहे है। समिट में मॉरीशस मराठी मंडली फेडरेशन मॉरीशस का एक ग्रुप हिस्सा लेने पहुंचा है। ग्रुप के असन्त गोविंद ने बताया कि 15 लोगो का यह ग्रुप सम्मेलन में कल्चर के आदान प्रदान और भारत और मोरीशश की मैत्री को बढ़ावा देगा। हम पहले भी बनारस में आयोजित प्रवासी सम्मेलन में आए थे। हमारे पूर्वज भारत के कोने कोने से थे और आज भी यह बात हमें भारत के कल्चर से जोड़े रखती है। ग्रुप में शामिल सदस्य मोरीशिस में एजुकेटर, अकाउंटेंट, बैंकर, ऑडिटर और अन्य पदों पर कार्यरत है