Indore : कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का मातृशक्ति ने किया शुभारंभ

Share on:

इंदौर(Indore) : कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मातृ शक्ति के द्वारा किया गया। इस मौके पर शुक्ला ने कहा कि सुदामा नगर एशिया की सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी थी। इसे वैध मैंने ही कराया था। अब महापौर का चुनाव जीतने के बाद इंदौर की अवैध कालोनियों को प्राथमिकता के साथ वैध कराऊंगा। कल शाम को मरीमाता चौराहे पर शुक्ला के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस शुभारंभ समारोह में भाग लेने के लिए कांग्रेस के सभी पार्षद पद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।

इस कार्यालय में 21 पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के बीच में मातृ शक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए सारे शहर से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और प्रबुद्ध नागरिक पहुंचे। इस कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि जब मैं पहली बार सुदामा नगर क्षेत्र से पार्षद का चुनाव जीतकर नगर निगम में पहुंचा था। उस समय पर अपने कार्यकाल के दौरान मैंने सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी माने जाने वाली सुदामा नगर को वैध कराया था। अब इस बार चुनाव जीतकर महापौर बनने के बाद मेरा लक्ष्य इंदौर की अवैध कालोनियों को वैध कराने का है।

Read More : लाल रंग के जोड़े में कभी शरमाईं तो कभी झूमकर नाचीं Shehnaaz Gill, फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की आई याद

मध्य प्रदेश के घोषणा वीर के द्वारा कई बार इन कालोनियों को वैध कराने की घोषणा की जा चुकी है लेकिन काम कुछ भी नहीं हुआ है । इंदौर नगर निगम इन कालोनियों को अवैध मानते हुए वहां रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं देता है और उनसे टेक्स पूरा लेता है। शुक्ला ने कहा कि नगर निगम के आतंक से शहर के नागरिक परेशान हैं। पीली गैंग लोगों का माल लूटने के साथ ही उनसे अवैध वसूली करने का काम करती है। इस गैंग के आतंक पर रोक लगाने की जरूरत है। नागरिकों को पानी के संकट से मुक्ति दिलाने की जरूरत है।

नगर निगम में पिछले 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी के महापौर के द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के अभियान पर रोक लगाने की जरूरत है। आज भाजपा यह दावा करती है कि उन्होंने इंदौर को स्वच्छता में नंबर 1 बना दिया लेकिन यह दावा गलत है। इंदौर को स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर के नागरिकों ने बनाया है। पिछले 2 सालों से नगर निगम में कोई परिषद नहीं है लेकिन उसके बाद भी इंदौर नंबर 1 बना हुआ है तो वह इंदौर की जनता की इच्छाशक्ति के कारण बना हुआ है।

Read More : Indore : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विशाल पटेल ने कहा कि यह वक्त बदलाव का है। इंदौर के नागरिकों को यह भरोसा है कि संजय शुक्ला जीतने के बाद इंदौर में विकास का कीर्तिमान रच देगा। उन्होंने कहा कि अब इंदौर के नागरिकों को एक सेवाभावी महापौर को मौका देना चाहिए। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि इस बार सभी को यह भरोसा है कि जनता इंदौर के नेतृत्व में बदलाव करेगी। इस बात में कोई शक नहीं है कि महापौर के पद पर संजय शुक्ला जीत दर्ज करेंगे।

इसके साथ ही नगर निगम में परिषद भी कांग्रेस की बनेगी। पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने कहा कि शुक्ला महापौर का चुनाव जीतेंगे तो नगर निगम के द्वारा गरीबों को जो प्रताड़ना दी जाती है , उस पर रोक लग जाएगी। फिर निगम के अधिकारी चाहे जब गरीबों के मकान नहीं तोड़ पाएंगे। इस सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला, अनवर खान, राजेश चोकसे , पिंटू जोशी, सुरजीत सिंह चड्ढा, प्रमोद द्विवेदी, देवेंद्र सिंह यादव आदि ने संबोधित किया।