इंदौर। मैरियट इंटरनेशनल के सिग्नेचर ब्रांड इंदौर मैरियट होटल की सफलता और खुशियों के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 11 नवंबर 2020 को होटल अपनी सेवाओं और सफलता के तीन वर्ष पूरे करने वाला है। शुरुआत से अब तक होटल ने कई सफलताएं और उपलब्धियां हासिल की है। यह सब हुआ उन कस्टमर्स की बदौलत, जिन्होंने मैरियट पर भरोसा दिखाया और सेवा का मौका दिया। यही कारण है कि इंदौर मैरियट होटल को मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म द्वारा सेंट्रल इंडिया का पहला फाइव स्टार डीलक्स होटल चुना गया है। तीसरी सालगिरह पर अपने कस्टमर्स का शुक्रिया अदा करने और इस उपलब्धि का जश्न उनके साथ मनाने के लिए होटल में 9 से 15 नवंबर तक ग्रांड सेलिब्रेशन किया जा रहा है। इस दौरान कई तरह की इवेंट्स होंगे और कस्टमर्स के लिए यहां एक से बढ़कर एक ऑफर दिए जाएंगे। जिनका फायदा लेकर वे इस बेहतरीन मौके को और भी यादगार बना सकते हैं।
सेलिब्रेशन में हर दिन मनाई जाएगी दीपावली
तीसरी सालगिरह के मौके पर रखे जा रहे सेलिब्रेशन में यहां हर दिन दीपावली मनाने जैसा उत्साह रहेगा। होटल की सुंदर इमारत को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए डेकोरेशन किया जाएगा। यहां आने वाले मेहमानों के लिए कई तरह के इवेंट्स, गेम्स और कॉम्पिटिशन होंगे। यहां आकर कस्टमर्स इन सभी इवेंट्स का लुत्फ उठाकर एक यादगार अनुभव ले सकते हैं।
रूम बुक करने पर बियर-ब्रेकफास्ट का कॉम्बो पैक, सभी ग्राहकों को मिलेगा 30 प्रतिशत डिस्काउंट
इंदौर मैरियट होटल इसलिए भी मिसाल बन चुका है क्योंकि यहां अपने कस्टमर्स के लिए हर बार कुछ नया और खास होता है। इस बार भी ऐसा ही किया जा रहा है। यहां आने वाले कस्टमर्स को दो तरह के बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं। पहला यह कि 9 से 15 नवंबर के बीच यहां रूम बुक करवाने पर कस्टमर्स को मात्र 3 रुपये एड करने पर बियर ग्लास और ब्रेकफास्ट का कॉम्बो पैक दिया जाएगा। जबकि बाहर से लंच, डीनर के लिए आने वाले दूसरे कस्टमर्स को भी 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। यहां ठहरने वाले और बाहरी कस्टमर्स दोनों के ही लिए एक से बढ़कर एक इवेंट्स होंगे जो कई मायनों में इस पूरे सेलिब्रेशन को बेहद खास बनाएंगे।
कस्टमर्स के भरोसे और प्यार ने बनाया सेंट्रल इंडिया का पहला फाइव फाइव स्टार डीलक्स होटल
मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म ने इंदौर मैरियट होटल को फाइव स्टार डीलक्स सर्टिफिकेट से नवाजा, जिसमें विभिन्न होटलों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर उन्हें खिताब दिया गया हैं। यह गर्व की बात है कि इस सम्मान के बाद सरकार की ओर से इंदौर मैरियट होटल को सेंट्रल इंडिया का पहला फाइव स्टार डीलक्स होटल घोषित किया गया है। होटल के इंटीरियर, डेकोरेशन, सर्विसेस, फैसिलिटीज और कस्टमर्स के फीडबैक के आधार पर यह रैंकिंग की गई है।
इस मौके पर इंदौर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर देवेश रावत ने कहा कि-“इंदौर को सभी प्रकार की बेस्ट सर्विसेज देने की हमारी यात्रा अभी शुरू ही हुई है। इन तीन सालों में इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश के मेहमानों से खूब प्यार और सम्मान मिला और इसी के कारण हम इतनी सफलता और उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। यह महज एक शुरुआत है। हम आने वाले वर्षों में और भी श्रेष्ठ सेवाएं देने का सिलसिला जारी रखेंगे। हमें पूरा यकीन है कि हम हमारे सम्मानीय अतिथियों के साथ इस तरह की कई और वर्षगांठ मनाएंगे। नवंबर का महीना हमारे लिए उत्सव का महीना रहा है और इस अवसर पर मैं इंदौर शहर के लोगों और दुनिया भर से हमारे परिवार का हिस्सा बने अतिथियों को धन्यवाद देता हूं”।
लॉकडाउन के बाद खुलने वाला सबसे पहला होटल
इंदौर मैरियट होटल की सफलता और उपलब्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह महामारी के लॉकडाउन के बाद खुलने वाला सबसे पहला होटल है। कोविड 19 के कारण जहां सारे होटल बंद थे, वहीं लॉकडाउन के खत्म होने के तुरंत बाद इस होटल ने अपनी बेहतरीन सेवाएं शुरू कर दी थीं ताकि अपने कस्टमर्स को किसी तरह की असुविधा और खतरे का सामना न करना पड़े। इस पूरे समय में होटल इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई, लेकिन यहां उच्च स्तरीय सेवाएं देना जारी रखा गया है ताकि कस्टमर्स का भरोसा कायम रहे। आज भी कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए श्रेष्ठ सेवाएं दी जा रही हैं।
इंदौर मैरियट होटल को मिले कई खिताब
तीन साल पहले 11 नवंबर 2017 को शुरू होने के बाद से अब तक इंदौर मैरियट होटल ने कई इवेंट्स किए हैं, इनमें (कॉर्पोरेट, सोशल, ओडीसी और वेडिंग) आदि शामिल हैं। इंदौर मैरियट होटल ने आईपीएल टीम, 2018 के मैच, पोर्श, लेम्बोर्गिनी और हार्ले डेविडसन जैसे बड़े इवेंट्स की मेजबानी भी की है। यही नहीं इंदौर मैरियट होटल को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। कस्टमर्स से मिले प्यार की वजह से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा ‘क्वालिटी सर्टिफिकेट”, टाइम्स आइकॉन 2018 द्वारा ‘5 स्टार होटल अवार्ड” एवं ‘माय एफएम फूड एंड लाइफस्टाइल प्रेस्टीजियस अवार्ड” जैसे कई खिताब मैरियट होटल को मिल चुके हैं। टूरिज्म फर्स्ट मैग्ज़ीन में भी एमआईसीई डेस्टिनेशन के रूप में इंदौर मैरियट होटल को शामिल किया जा चुका है। इंदौर मैरियट होटल ने समाज के कल्याण एवं सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए ब्लड डोनेशन, जॉय ऑफ़ गिविंग और ‘रन टू गिव’ मैराथन जैसे इवेंट्स का भी आयोजन किया है। अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए होटल मैनेजमेंट द्वारा इस तरह की कई गतिविधियां रखी जाती हैं।
इंदौर मैरियट होटल के बारे में:
इंदौर मैरियट होटल ने अपने मेहमानों की सुविधा और बेहतर अनुभव के लिए अनूठी सेवाएं प्रदान कर रहा है। यूनिक रूफ़ टॉप बैंक्वेट स्पेस, इंदौर किचन, इंदौर बेकिंग कंपनी, वन एशिया और दियामानते पब आदि इनमें शामिल हैं। इंदौर मैरियट होटल में लेडी शौफर्स की सुविधा है ताकि महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। इंदौर मैरियट होटल प्रीमियम फाइव स्टार प्रॉपर्टी है, जो मध्यप्रदेश में रूम और मीटिंग स्पेस के मामले में सबसे बड़ी प्रॉपर्टी है। यहां 55,000 वर्ग फुट का विशाल मीटिंग हॉल और बैंक्वेट शामिल है, जो अविश्सनीय है। एयरपोर्ट से कुछ ही मिनट की दूरी पर बना यह होटल शहर के सभी बिज़नेस और एंटरटेनमेंट हब के भी नजदीक है और इन सभी जगहों पर यहां से बेहद कम समय में आसानी से पहुंचा जा सकता है। होटल के 218 रेसीडेंशियल कमरों में से 11 सुइट्स और 80 कमरे ऐसे हैं जो पूरी तरह से आई-पैड से नियंत्रित किए जाते हैं। मेहमानों के कम्फर्ट और फैसिलिटी को ध्यान में रखकर होटल को बहुत ही खूबसूरती से तैयार किया गया है। अधिक जानकारी के लिए www.marriott.com देखेंl इंदौर मैरियट होटल से आप फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर @marriottidr के जरिए जुड़े रह सकते हैं l
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:
अनुजा अग्रवाल,मल्टी प्रॉपर्टी मार्केटिंग एन्ड कम्युनिकेशन मैनेजर, मोबाइल: +91 7247728988