इंदौर: एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली शहर की पहली रात्रि मैराथन रैनाथॉन कल 5 अगस्त को पितृ पर्वत से आयोजित की जायेगी। इस मैराथन के संयोजक नीरज याग्निक ने बतलाया कि इस मैराथन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी रहेंगे। याग्निक ने बतलाया कि हम पहली बार यह दौड़ पितृ पर्वत से आयोजित कर रहे हैं ताकि शहर के ट्रैफिक में बाधा न आये और सभी रनर्स को देव स्थान और वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें। बारिश का मौसम और रात्रि का समय होने से रनर्स को दौड़ने में एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। पितृ पर्वत का आध्यात्मिक वातावरण इस आनंद में चार चांद लगा देगा।
रेस डायरेक्टर राजीव लथ ने बतलाया कि यह रन तीन कैटेगोरीज़, हाफ मैराथन (21.1km), 10 km और पेयर रन में आयोजित की जाने वाली है। पेयर रन में दो रनर एक साथ मिलकर 10 km दौड़ेंगे। यह रन रखने का मकसद यह है कि कोई एक अच्छा रनर अपने एक नए रनर साथी को, जिसने अभी दौड़ना शुरू किया है पर 10.5km दौड़ा नही है, साथ मे लेकर 10 km की रन पूरी कराएगा। यह साथी उसकी पत्नी, बेटी, बेटा, दोस्त, पिता या माँ कोई भी हो सकता है।
अकेडमी के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बतलाया कि हाफ मैराथन रात्रि 9 बजे पितृ पर्वत से प्रारंभ होगी और 10 km व्यक्तिगत रन और पेयर रन रात्रि 9.15 से प्रारंभ होगी। सभी रनर्स को टीशर्ट, एक सुंदर मैडल, ई प्रमाणपत्र दिया जाएगा। रन के बाद सभी रनर्स के लिए सुस्वादु रात्रि भोजन की व्यवस्था रहेगी।
अकेडमी के सचिव विजय सोहनी ने बतलाया कि इस बार की रन की थीम है “नियम अपनाएं, ट्रैफिक बेहतर बनाएं। “सोहनी ने बतलाया कि रन की शुरुआत पितृ पर्वत पर टॉप से शुरू होगी। वहाँ से रनर्स को गोम्मटगिरी की तरफ जाना रहेगा। गोम्मटगिरी तिराहे से रनर 300 मीटर गोम्मटगिरी की तरफ जायेगा। वहाँ से यु टर्न लेकर गाँधी नगर होता हुआ सुपर कॉरिडोर पर एम आर सिटी की तरफ 1 km जाएगा। वहाँ से यु टर्न लेकर वापिस उसी रास्ते से वापिस पितृ पर्वत जायेगा। 21 km दौड़ने वाले रनर्स को इस रूट पर दो लूप पूरे करने होंगे और 10.5km पेयर और 10.5 व्यक्तिगत रन वाले रनर्स को एक लूप पूरा करना रहेगा।