इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा 30वां इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव ब्रिलेंट कन्वेंशन सेंटर में हुआ आयोजित

mukti_gupta
Published on:

सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े मैनेजमेंट एसोसिएशन इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) का दो दिवसीय 30वां अंतरराष्ट्रीय मैनेजमेंट सम्मेलनशुक्रवारसेशुरू हुआ। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में हो रहे कार्यक्रम में पहले दिन 10 से ज्यादा मैनेजमेंट के दिग्गजों ने अपने अनुभव साझा किए। नृत्यांगना रागिनी मख्खर की टीम की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अतिथियों का स्वागत आईएमएके प्रेसीडेंट अखिलेश राठी, आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु जोशी, सीएन वीन खंडेलवालऔरअन्य सदस्यों ने किया।

शनिवार को पिडि लाइट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एमबीपारेख को लाइफटाइलअचीवमेंटअवार्ड से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों और युवाओं को संबोधित करते हुए प्रो.हिमांशु राय ने कहा कि कोरोना काल से दुनिया पर काफी फर्क आया था। इसमें कई लोगों की नौकरियां चली गई थी।इस समय में भारत को वैक्सीन बनाने के लिए विश्वस्तर पर जो पहचान मिली है उसका फायदा हमें हमेशा मिलता रहेगा। कोरोना के दौरान कई लोगों ने कुछ नया करने का प्रयास किया कुछ सफल हुए तो कुछ असफल।


लेखक और  पत्रकार रिचा अनिरुद्ध ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए समाज को अपना नजरिया बदलना होगा।करियर हो या परिवार हर मामले में महिलाओं को ही अपने जीवन को बदलना पड़ता है। किसी भी फैसले में महिलाएं जितना बदलाव अपने जीवन में करती है उतना पुरुष नहीं कर पाते हैं उदाहरण देते हुए कहा कि अगर परिवार में पुरुष की कोई जरूरी मीटिंग होती है।इस तरह का फैसला अगर महिला लेती है तो उसे कहा जाता है कि इनके लिए परिवार से ज्यादा अपना करियर जरूरी है। महिलाओं
के लिए सरकार कई अच्छे कदम उठा रही है और इससे महिलाओं को आजादी जीवन जीने और कार्य करने की स्वतंत्र मिल रही है। इस तरह के कदम कंपनियों को भी उठाने चाहिए।

Also Read : कोनिका मिनोल्टा ने गो-ग्रीन की पहल कर EV से अपने प्रोडक्ट डिलीवरी किया शुरू

एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड के सुनिलरोह का लेने कहा कि भारत रियल एस्टेट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बन गया है।अगल पांच वर्ष मेंरियल एस्टेट क्षेत्र की अर्थव्यवस्था 10 से 15 फीसदी हो जाएगी। पीएमओ में सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर राजेश पंत ने कहा कि भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती डिजिटल सुरक्षा है। भारत ने डिजिटल ट्रांजेक्शन में जो प्रगति की है वह पूरी दुनिया को चौंका रही है लेकिन इसके साथ ही हमारी चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं।उन्होंने कहा कि हर दिन 3 हजार सायबर केस दर्ज हो रहे हैं। लोग ऑनलाइन फ्रॉड के बहुत अधिकशिका रहो रहे हैं।इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है।एयरटेल पैमेंट बैंक के एमडी अनुब्रत बिस्वास, एपिक फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. सत्यागुप्ता, सिफी टेक्नोलॉजी के सीईएफओ एमपी विजयकुमारऔरअन्यवक्ताओंनेभी अपने अनुभव साझा किए।