इंदौर: मम्मा- पापा ग्रुप ने हत्यारी खोह तक की साइकिल राइड

Akanksha
Published on:

इंदौर- इस रविवार इंदौर साईकिल मम्मा-पापा ग्रुप के 9 सदस्यों ने इंदौर से कम्पेल के पास हत्यारी खोह तक साईकिल राइड करी। कोरोना संक्रमण के इस दौर मे सभी साईकिल राइडर ने सोश्यल डिस्टेंस का और मास्क का ध्यान रखा।
इस राइड मे डाॅ आर बी सिंह, डाॅ राजू केसवानी, डाॅ सपना खत्री, डाॅ दिनेश आचार्य, लोकेश त्रिवेदी, हिरेन्द्र सिंह बिसेन, मयंक तिवारी, दिग्विजय सिंह साईकिल वाले और कौशलेन्द सिंह सेंगर शामिल थे। इस राइड के बारे मे डाॅ राजू केसवानी ने बताया कि यह खुबसूरत पिकनिक स्पॉट इंदौर से केवल 35 किलोमीटर दूर स्थित हैं। सडक अच्छी है और ग्रामिण क्षेत्र के नजदीक होने से सुरक्षित भी है। चारो और हरियाली है तथा एक झरना भी बह रहा है। बारिश के साथ ही यह जगह और खुबसूरत हो जाएगी। लौटते वक्त कम्पेल की प्रसिद्ध रबडी का भी लुत्फ़ लिया। यह राइड सुबह 6 बजे शुरू होकर दोपहर 11 बजे तक खत्म हो गई।