इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को भारत देश की आजादी की संघर्ष गाथा के साथ वर्तमान भारत के परिदृश्य से रूबरू कराने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभ्यास मंडल और पुण्याती फाउंडेशन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता माला सिंह ठाकुर ने युवाओं का आत्मनिर्भर और स्वतंत्र भारत विषय पर विभिन्न जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद वैक्सीन बनाकर स्वतंत्र भारत ने आत्मनिर्भरता की सबसे बड़ी मिसाल पेश की। इसी के साथ भारत ने इसे दूसरे देशों में पहुंचाकर उदारता भी दिखाई है। ऐसे देशों की मदद की जिसकी इसकी जरूरत थी। मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो चासंलर डॅा.संजीव नारंग वाइस चासंलर एन के त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर उपस्थित थे।
खुद के साथ देश के बारे में पहले सोचे
उन्होंने कहा कि आज हर देश किसी न किसी रूप में एक दूसरे पर निर्भर जरूर है। आप खुद में बदलाव कर उस आत्मनिर्भरता का कम जरूर कर सकते है। भारत में वोकल फॅार लोकल,मेक इन इंडिया और स्वदेशी के साथ स्वभाषा को अपनाने की शुरूआत यह इसका पहला कदम है। आज हम दुनिया में फॅार्मा से लेकर रक्षा के क्षेत्र में स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़े पैमाने पर खुद को आत्मनिर्भर बना रहे है।
उन्होंने कहा कि आज ईंधन के मामले में हम दूसरे देशो में पर निर्भर है लेकिन अब इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाकर हम इस निर्भरता को कम करने में जुट गए है। हम बिजली की जगह सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बन रहे है । उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत या कोई भी देश आत्मनिर्भर तब बन सकता है जब युवा पीढ़ी खुद के साथ इस देश के बारे में पहले सोचे है।
आपका देश अगर मजबूत होगा तो आप आत्मनिर्भर बनने की कामयाबी का आनंद ले सकते है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सराहाना की।कार्यक्रम की अध्य़क्षता आईआईडीएस असिस्टेंट डीन डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा और डॅा.पूनम तोमर राणा ने की। संचालन शिवकन्या ने किया और आभार असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॅा.राजेंद्र सिंह ने माना।
Source : PR