Indore : मालवांचल यूनिवर्सिटी ने गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस विषय पर सेमिनार का किया आयोजन

Share on:

इंदौर(Indore) :  मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इंडेक्स कॅालेज के डिपार्टमेंट आफ माइक्रोबॅायोलॅाजी द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें डॅा.रामनाथ ने विद्यार्थियों को बेहतर लैब और उससे जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मरीज की जांच के लिए लैब सबसे महत्वपूर्ण होती है। यहां कई नियमों के साथ कुछ विशेष सिद्धांतों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है।

Read More : Shahdol : डिप्टी रेंजर नें फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने में होने वाले थे रिटायर्ड

गुड लैब के लिए सबसे पहले बेहतर स्टैंडर्स का होना सबसे जरूरी होता है। सैम्पल कलेक्शन से लेकर जांच रिपोर्ट आने तक कई स्टैंडर्स का पालन करना पड़ता है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने टीम की सराहना की। मालवांचल यूनिवर्सिटी प्रो.चासंलर डॅा.संजीव नारंग , कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर, डीन डॅा.जीएस पटेल, डायरेक्टर नैक डॅा.सुधा श्रीवास्तव,वर्कशॅाप कार्डिनेटर दीपशिखा विनायक उपस्थित थे।

Source : PR