इन्दौर, दिनांक 28 सितम्बर 2020। संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की क्षेत्रीय कार्यशाला का रविन्द्र नाटय गृह में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संबंध में 9.30 से 10.30 तक रविन्द्र नाटयगृह में संभागायुक्त/निगम प्रशासक, कलेक्टर व आयुक्त द्वारा संबोधित किया गया तथा इसके पश्चात 10.30 बजे से दिल्ली में देश के अन्य शहरो के साथ इंदौर के निगम अधिकारियो को भी सर्वेक्षण के मापदंडो के संबंध में ऑन लाईन प्रेजेटैंशन दिया गया।
इस अवसर पर समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, समस्त नगर शिल्पज्ञ, अधीक्षणयंत्री, समस्त झोनल अधिकारी, झोन नियत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, एनजीओ टीम व अन्य उपस्थित थे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छत सर्वेक्षण 2021 के तहत आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए, अंत में आभार व्यक्त किया।
इंदौर हमेशा आश्चर्य चकित करता रहा है- निगम प्रशासक
संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नगरीय निकाय में मेरा लंबे समय का कार्यकाल रहा है, जब मैं निगमायुक्त था, उस समय एशिया के अन्य देशो के साथ-साथ भारत में कचरा सेग्रिकेशन का कार्य असंभव था, किसी भी देश में कचरे का संग्रहण अलग-अलग करने का कार्य बहुत बडी चुनौती था। भारत के भी शहरो में यह कार्य चुनौती था, पर जब मैं इंदौर आया तो मैंने देखा कि कचरा सेग्रिकेशन के असंभव कार्य को नगर निगम इंदौर ने बहुत ही खुबी के साथ संभव किया है, मेरे लिये यह बडे आश्चर्य की बात है कि किस प्रकार से देश में कचरा सेग्रिकेशन बहुत बडा विषय था, इंदौर ने हमेशा मुझे आश्चर्य चकित किया है। इस पर कार्य करना उसे भी बडा कार्य था, किंतु नगर निगम इंदौर ने इस कार्य को शहर के नागरिको व मीडिया बंधु के साथ-साथ अन्य सहयोगी संस्थाओ के साथ मिलकर इस असंभव कार्य को संभव किया है, इसके लिये नगर निगम के आप सभी अधिकारी व कर्मचारीगण बधाई के पात्र है।
निगम प्रशासक डाॅ. शर्मा ने कहा कि इंदौर हमेशा आश्चर्य चकित करता है, हर बार स्वच्छता में इंदौर कुछ अलग कार्य करता है। आपकी लगनता का परिणाम है कि इंदौर देश में स्वच्छता में चार बार नंबर वन शहर रहा है, और पांचवी बार भी इंदौर स्वच्छता में नंबर वन रहेगा। आपने चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर का पदक जीता है, अब आप सभी का कार्य भी बढ गया है, सभी की उम्मीद आप से बढी है, स्वच्छ सर्वे के मापदंडो में नये-नये आयाम बढे है, जिसके अनुरूप हम सभी को कार्य करना है। सफाई ऐसा कार्य है जो प्रतिदिन होना आवश्यक है, उन्होने कहा कि सफाई के साथ-साथ वाॅटर प्लस सर्वे के लिये सीवरेज का जो भाग ओपन है उसके लिये कार्य करना भी आवश्यक है। इसके लिये आप सभी को घर-घर जाकर वाॅटर प्लस सर्वे के लिये कार्य करना होगा। इसमें नागरिको का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ नागरिको से कचरा प्रबंधन शुल्क भी वसुल करना बहुत बडा कार्य है और कचरा प्रबंधन शुल्क की वसुली इंदौर कर रहा है, और नागरिक भी इसमें सहयोग कर रहे है। आप सभी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मापदंडो व प्रोटोकाॅल के आधार पर कार्य करे और इंदौर को पांचवी बार देश में नंबर वन शहर बनाने के लिये लगनता से कार्य करे।
पांचवी बार भी स्वच्छता में नंबर वन बने इंदौर शहर – कलेक्टर
कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर निगम अधिकारियेा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने इंदौर को स्वच्छता में इस मुकाम पर खडा किया है, स्वच्छ सर्वेक्षण में किस प्रकार से मापदंडो व प्रोटोकाॅल के आधार पर कार्य करना है, यह आप सभी को पता कि किस प्रकार से इंदौर केा स्वच्छता में पांचवी बार नंबर वन शहर बना है। इस कार्य में शहर के नागरिको को बडा ही महत्वपूर्ण सहयोग रहा है, अब नागरिको की उम्मीदे आपसे ज्यादा है, डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रतिदिन होता है, किसी भी दिन कार्य में लापरवाही होने पर नागरिकगण रिएक्ट करते है, इसलिये आप सभी को सचेत होकर कार्य करना है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सीटीजन फीडबेक के अंक बहुत ज्यादा है, इसके लिये आप सभी को सचेत होकर कार्य करना है कि नागरिको को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए। साथ ही वाॅटर प्लस सर्वे में भी इंदौर को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिये आप सभी को मैदान में उतारकर कार्य करना होगा, देश के सुरत शहर में वाॅटर सर्वे के तहत रिसायकल व रियूज पर कार्य किया जा रहा है, सभी इंजीनियर गली-गली व घर-घर जाकर वाॅटर प्लस सर्वे के लिये कार्य करे, जिन घरो की सीवरेज लाइने ओपन में है या नदी में मिल रही है उनकेा समझाईश दे और सहयोग करे। मैंने देखा कि कई नागरिको ने स्वंय के व्यय पर घरेलू लाईन को सीवरेज लाईन से जोडने का कार्य किया है, जो कि बहुत ही सराहनीय है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि पिछले 2-3 माह में इंदौर ने स्वच्छता में बहुत ही अच्छा कार्य किया है, इंदौर स्वच्छता में 4 बार नंबर वन शहर बना है और पांचवी बार भी स्वच्छता में नंबर वन शहर बने, इसके लिये आप सभी पूर्व के सर्वेक्षण की तरह नये मापदंडो पर कार्य करे।
3 आर व 4 आर पर निगम करेगा कार्य- आयुक्त
आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मापदंडो व प्रोटोकाॅल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और निगम द्वारा किए गए कार्यों को साझा किया गया । इसमें कचरा सेग्रिकेशन, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, ड्राय-वेस्ट प्लांट, कचरे का निपटान, 3 आर व 4 आर पर कार्य, बेकलाईन सफाई, रोड स्वीपिंग कार्य, सीटीजन फीडबेक, स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे, सार्वजनिक- सामुदायिक शौचालय/ मुत्रालय, सटिफिकेशन- डाॅक्युमेंटेशन के साथ ही नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है। आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडो में कचरा प्रबंधन शुल्क की वसुली हेतु भी प्रावधान है जिसके लिये आप सभी फिल्ड में रहते हुए, कार्य करना है। वाॅटर प्लस सर्वे एवं सेवन स्टार रेटिंग के तहत किये जा रहे कार्यो की भी जानकारी दी गई, साथ ही नदी पर बनाये जा रहे एसटीपी प्लांट के संबंध में भी जानकारी दी गई।