आयुक्त ने किया नदी व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, ओपन प्लाॅट पर कचरा डालने पर 10 हजार रु स्पाॅट फाईन

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर के विभिन्न स्थानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, संबंधित सीएसआई, दरोगा व अन्य उपस्थित थे। आयुक्त पाल द्वारा प्रातःकाल झोन 13 व अन्य क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था एवं नदी-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा वैशाली नगर, अमितेष नगर, गोपुर चैराहा, अन्नपूर्णा रोड, ग्रेटर कैलाश नगर, गोपुर चैराहा से चंदन नगर चैराहा, धार रोड, गंगवाल बस स्टेण्ड, महुनाका चैराहा, कलेक्टर आफिस रोड व अन्य क्षेत्रो में साफ-सफाई व नदी-सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुए, सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आयुक्त द्वारा झोन 13 के निरीक्षण के दौरान उद्यान दरोगा को एक साथ साप्ताहिक अवकाश दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई और सभी झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि उनके झोन क्षेत्र में उद्यान में पदस्थ दरोगाओ को एक साथ एक ही दिन साप्ताहिक अवकाश नही देवे, इससे व्यवस्था बिगडीती है, झोन में पदस्थ उद्यान दरोगाओ का सप्ताह में अलग-अलग दिन साप्ताहिक अवकाश दिया जावे।

ओपन प्लाॅट पर कचरा डालने पर 10 हजार का स्पाॅट फाईन

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर के किसी भी क्षेत्र में ओपन प्लाॅट पर कचरा व गंदगी फैकने व डालने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्य करते हुए, स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये। पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज जोन क्रमांक 3 अंतर्गत निरीक्षण के दौरान सीएसआई महेश सिकरवार द्वारा वार्ड 56 अंतर्गत पशु चिकित्सालय के पास खुले प्लॉट में डंप कचरा देखा गया, जिसकी जांच पड़ताल करने हेतु मौके पर वार्ड 56 सहायक दरोगा श्री विशाल गंगे एवं सफाई मित्रो को मौके पर कचरे की छाटाबीनी कर जांच करने पर डिवाइन फर्नीचर्स रावजी बाजार थाने के पास के बिल इत्यादी कागजात पाये गये थे, उक्त डिवाईन फर्नीचर्स का मालिक महेश चैधरी जो कि प्राथमिक चिकित्सालय के पास ही रहता है से पुछताछ करने पर महेश चैधरी ने स्वीकारा कि उन्होने प्राइवेट गाड़ी के माध्यम से अपने कारखाने का कचरा प्राइवेट प्लॉट में पशु चिकित्सालय के पास स्नेहलतागंज में फिकवाया था।

इस पर जोन 3 सीएसआई महेश सिकरवार द्वारा जोन 12 के सीएसआई कुलदीप बागड़ी द्वारा महेश चैधरी का रूपये 10 हजार का स्पॉट फाइन किया एवं समझाइश दी कि जो भी कचरा आपकी दुकान या घर संस्थान से निकलता है उसको निगम की डोर टू डोर गाड़ी में ही देवे, यहां-वहां ना फेंके, अन्यथा आगे और अधिक राशि का दंड किया जावेगा।

निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही, तीन मकान तोडेे़

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर नगर निगम इंदौर द्वारा कार्यवाही करते हुए, शहर के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध निर्माण करने पर रिमूव्हल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के अन्तर्गत निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा साजिद चंदनवाला के रानीपुरा मच्छी बाजार प्रेमसुख सिनेमा के सामने नाले किनारे अवैध जी $ वन साईज 30 बाय 50 का लगभग 1500 वर्गफीट के मकान पर 3 दुकान को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई, साथ ही साजिद चंदनवाला के 15/1 रानीपुरा पत्ती बाजार में 30 बाय 70 लगभग 2100 स्के. फीट पर बने 2 दुकान व गोडाउन को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही झोन 16 वार्ड 1 में जितेन्द्र उर्फ नानु तायडे के का जी $ 1 पर 15 बाय 40 साइज का अवैध मकान तोडने की कार्यवाही की गई।

आज निगम द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 01 पोकलेन, 02 जेसीबी व 200 निगम कर्मचारियों के साथ कार्यवाही करते हुए रानीपुरा मंे साजिद चंदनवाला के 02 मकान एवं व्यास नगर, नगीन नगर के आगे जितेन्द्र उर्फ नानू तायडे का एक मकान भी रिमूव्हल कर तोडा गया।

अमानक पोलिथिन जप्त कर किया 25 हजार का स्पाॅट फाईन

आयुक्त प्रतिभा द्वारा शहर में अमानक प्रतिबंधित पोलिथिन व केरीबेग के क्रय-विक्रय करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को निर्देश दिये गये। विदित हो कि निगम द्वारा प्लास्टिक प्रीमियर लीग पीपीएल के तहत झोनवार गठित टीम द्वारा प्लास्टिक का संग्रह किया जा रहा है, झोनवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त अभियान के तहत आज जोन क्रमांक 3 अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौतम भाटियाएवं जोन क्रमांक 3 सीएसआई श्री महेश सिकरवार द्वारा इमली बाजार में प्लास्टिक विक्रेता संस्थान में संस्थान संचालक मुस्तफा अली के यहां आज छापामार कार्यवाही करते हुए अमानक स्तर की 115 किलो पॉलीथिन कैरी बैग जब्त की जाकर रूपये 25 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। कार्यवाही के दौरान वार्ड 57 सहायक दरोगा विक्की लोट, जितेंद्र गौड़ व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त द्वारा केशरबाग रोड का निरीक्षण

आयुक्त प्रतिभा द्वारा आज प्रातःकाल में केशरबाग रोड में विनय नगर कालोनी गेट से केशरबाग ब्रिज तक के सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण शेष रहे कार्यो शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

पाल द्वारा आज केशरबाग में रोड निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। उक्त रोड जो कि लगभग 800 मीटर लंबा व 30 मीटर तक सीमेंट कांक्रीट की सडक का निर्माण होना है, यह रोड विनय नगर कालोनी गेट से केशरबाग ब्रिज तक अधुरा निर्मित है, जिसके कारण नागरिको को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना होता है तथा प्रायः दुघर्टना होने की संभावना बनी रहती है। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, आयुक्त सुश्री पाल द्वारा विनय नगर कालोनी गेट से केशर बाग ब्रिज तक सडक निर्माण के अधुरे कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उक्त अधुरे सडक निर्माण को पुर्ण करने में बाधक विद्युत पोलो को शिफट करने के भी निर्देश दिये गये तथा कांक्रीट रोड के साथ ही शेष रहे फुटपाथ निर्माण कार्यो को भी पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, सहायक यंत्री श्री नरेश जायसवाल, रोड निर्माण से संबंधित कंसलटेंट एवं रोड निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 एवं सेवन स्टार रैंकिंग के लिए कार्यशाला आयोजित

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर को सर्वेक्षण में पांचवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने एवं सेवन स्टार रैंकिंग हेतु सर्वेक्षण की नवीन गाइड लाईन अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्य करने तथा इंदौर को गारबेज फ्री सीटी बनाने, स्टार रेटिंग व वाॅटर प्लस सर्वे के संबंध में आयोजित कार्यशाला में प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई तथा सर्वेक्षण की नवीन गाईड लाईन एवं सेवन स्टार रैंकिंग के प्रोटोकॉल अनुसार इंदौर वेस्ट कलेक्शन मेाबाईल एप के माध्यम से सीटीजन फीडबेक की जानकारी संग्रहित करने संबंधित विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री रजनीश कसेरा, उपायुक्त, झोनल अधिकारी, समस्त झोन नियत्रंणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, एनजीओ सुपर वाईजर व अन्य उपस्थित थे।

पाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2021 के तहत स्वच्छता अभियान, ओडीएफ, स्वच्छता व 7 स्टार रेटिंग के तहत निर्धारित मापदण्डो को प्रेजेटेशन के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया। इस हेतु आगामी क्यां-क्यां कार्यवाही की गई है, और क्यां-क्यां तैयांरियां की जाना है इस संबंध में आयुक्त द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ-साथ एनजीओ टीम का महत्वपूर्ण योगदान है, इंदौर को गारबेज फ्री सीटी, स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे के साथ ही आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की नवीन गाइड लाईन व नवीन टूल कीट अनुसार कार्य योजना अनुसार कार्य किया जाना है। इसके साथ ही कचरा सेग्रिकेशन में किस प्रकार से सावधानी बरतनी है, फिल्ड पर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ से किस प्रकार से निपटना है, फीडबेक रजिस्टर पर प्रतिदिन नागरिको से फीडबेक लेना है, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन समय पर आते है या नही, कचरा अलग-अलग लेते है या नही, 5 प्रकार का कचरा (गीला, सूखा (प्लास्टिक व नाॅन प्लास्टिक) सेनेटरी वेस्ट, घरेलू अपशिष्ट, वेस्ट ई-वेस्ट) को अलग-अलग संग्रहित किया जाना है, कचरा संग्रहण वाहन में कचरा अलग-अलग रखना- कचरा मिक्स नही करना, कचरा संग्रहण वाहन में पार्टीशन हुक ठीक से लगा है या नही के साथ ही अन्य आवश्यक विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सीटीपीटी के साफ-सफाई व धुलाई हेतु झोनवार टैंकर की व्यवस्था की गई है, संबधित सीएसआई यह सुनिश्चित करेगे कि उनके झोन क्षेत्र में स्थित सीटीपीटी की प्रतिदिन धुलाई व साफ-सफाई सुनिश्चित करे। स्वच्छता सर्वेक्षण में मुख्यतः गीला-सुखा कचरे का पृथकीकरण सुनिश्चित किया जावे। गीला-सुखा कचरा किसी भी स्थिति में मिक्स होकर कचरा कलेक्शन सेंटर पर नही आये। इसी प्रकार फुटपाथो पर लगे लीटरबीन का भी कचरा मिक्स होकर कलेक्शन सेंटर पर नही आए, इसे भी सुनिश्चित करे, इसके साथ ही कचरा कलेक्शन सेंटर के प्रभारी का भी यह दायित्व होगा कि किसी भी स्थिति में मिक्स कचरा टेचिंग ग्राउण्ड पर नही जावे, जिस कचरा कलेक्शन सेंटर से मिक्स कचरा टेचिंग ग्राउण्ड पर आएगा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।

पाल ने सर्वेक्षण के नवीन गाइड लाईन अनुसार सीटीजन फीडबेक की ऑन लाईन अपडेट करने हेतु इंदौर वेस्ट कलेक्शन मोबाईल एप की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा समस्त अधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्रो में लगे लीटरबिन की लगातार माॅनिटरिंग करने, लीटरबीन उल्टा ना दिखे, समय-समय पर लिटरबीन की सफाई हो, मरम्मत के साथ ही कचरा संग्रहण वाहन समय पर कार्यक्षेत्र में आयेे, क्षेत्र में सफाई कार्य नियमित हो रहा है या नही इसकी भी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी सर्वेक्षण 2021 की नवीन टूल कीट अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये गये।