Indore : क्षत्राणियों ने किया कुंवर ग्रुप के युवाओं का सम्मान

Suruchi
Published on:

इंदौर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इंदौर द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए इस उपलक्ष्य में बड़ा गणपति से निकली शौर्य यात्रा में सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए निकाली गई। उक्त यात्रा के सफलता एवं कुंवर ग्रुप के सदस्यों द्वारा यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, क्षत्राणीयो की सुरक्षा व्यवस्था व यात्रा को सुचारू रूप से चलाने मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए क्षत्राणीयो द्वारा कुंवर ग्रुप के सदस्यों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया साथ ही आयोजक मंडल के दीपेंद्र सिंह सोलंकी, दूले सिंह राठौड़ पप्पू ठाकुर गोविंद सिंह परिहार डॉ.भूपेंद्र सिंह शेखावत आदि का भी सम्मान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर विजय सिंह परिहार थे संचालन श्रीमती बिंदु सिंह चौहान व आभार निरुपमा सिंह परमार ने माना। इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला इकाई के संरक्षक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई के अध्यक्ष संरक्षक जितेंद्र कुमारी परिहार अंजना राजावत डॉक्टर मनोरमा सिंह सोलंकी माला ठाकुर रेखा बघेल पूनम lचौहान दीप्ति सिन्हा हाड़ा हाड़ा गोरी गौतम शालू ठाकुर रश्मि परिहार सविता परिहार भावना सिंह कुशवाह प्रतिक्षा मंडलोई नेहा तोमर अक्षिता हाड़ा.