इंदौर: 28 जुलाई को 104 सेंटरों पर होगा कोविड टीकाकरण

Share on:

इंदौर 26 जुलाई 2021
इंदौर में 28 जुलाई को 104 सेंटरों पर कोविड का टीकाकरण किया जायेगा। इस दिन कोविशील्ड का पहला व दूसरा डोज एवं कोवैक्सीन का केवल दूसरा डोज लगाया जायेगा। टीकाकरण प्री स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि 28 जुलाई को टीकाकरण के लिये ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है। इस दिन 40 हजार डोज लगाने का लक्ष्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ववत ऑनसाइट डोज लगाए जायेंगे। उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के स्टाफ के लिए विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत बुधवार को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा कोवैक्सीन के दूसरे डोज प्री-स्लॉट बुकिंग के आधार पर लगाए जाएंगे। नगरीय क्षेत्र में लगभग 104 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग चालू है। नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर टीका लगवा सकते हैं। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग कराने वाले नागरिकों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराने पर सेंटर पर शेष रही वैक्सीन का आंकलन करने के पश्चात शाम चार बजे सेंटरों पर उपस्थित नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही पंजीयन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्री स्लॉट बुकिंग कराकर निर्धारित समय एवं स्थान पर वैक्सीनेशन के लिये पहुंचे। उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग के स्टाफ के टीकाकरण के लिये प्राप्त निर्देशानुसार इंदौर में महाविद्यालय एवं विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण केंद्र बनाए जाकर टीकाकरण किया जाएगा।