Indore: “खादी बाज़ार- 2021” प्रदर्शनी का आयोजन, दिखा आकर्षक परिधानों का कलेक्शन

Share on:

इंदौर, 03 दिसंबर 2021: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के तर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हेतु 15 दिवसीय “खादी बाज़ार-2021” विशेष खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है l यह आयोजन 1 से 15 दिसम्बर तक केसर बाग रोड स्थित अर्बन हाट बाज़ार में किया जा रहा है l यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही है l इस 15 दिवसीय प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन भारतीय विदेश नीति परिषद के अध्यक्ष एवं प्रख्यात पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक द्वारा फीता काट कर किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रिय उपाध्यक्ष टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अशोक वेदा ने की। कार्यक्रम का संचालन खादी प्रदर्शनी के मुख्य कार्यकारी ए एन भट्ट द्वारा किया गया l इस प्रदर्शनी में भजन संध्या, खादी फैशन शो, शहनाई वादन, तबला वादन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा ।

ALSO READ: Mouni Roy ने डीप नेक गाउन पहन दिखाया बोल्ड अंदाज, सिजलिंग अदाओं पर फिदा हुए फैंस

इस अवसर पर भारतीय विदेश नीति परिषद के अध्यक्ष एवं प्रख्यात पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक ने कहा – मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है की किसी खादी समारोह में मुझे आमंत्रित किया गया है, खादी के प्रति मेरा बढ़ा अनुराग रहा है और बचपन से ही चरखा घर में देखा है l अगर मुझसे कोई पूछे की आप कौन सा कपडा पहनना पसंद करेंगे तो मैं सच कहता हूँ खादी से बढ़िया कपडा मेरे लिए और कोई नहीं है उसका वैज्ञानिक कारण है खादी और वायु मंडल का अद्भुत संबंध रहता है आपको वातावरण की गर्मी,वायु भी प्राप्त होती है वह कपडा आपके शरीर की रक्षा करता है इसलिए मैं समझता हु की दूसरे कपड़ो से खादी सबसे अच्छा है । इस प्रदर्शनी में कई अच्छे अच्छे प्रकार के खादी से बने उत्पाद आए है जो बहुत अच्छे लगे ।

गाँधी जी ने भारत की अर्थवयवस्था को मजबूत बनाने के लिए एवं रोजगार पैदा करने के लिए गरीबो का भला करने के लिए खादी अभियान चलाया था। जो लोग अभी खादी का कार्य कर हे है वो सभी धर्म और मनुष्य की सेवा का कार्य कर रहे है । खादी के इस कार्य को पुरे भारत के साथ पूरी दुनियां में बढ़ाया जाना चाहिए l आप सबसे मेरा अनुरोध है कि खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए पूरी कोशिश करे जिससे रोजगार बहुत बढ़ेगा l राज्य निर्देशक श्री प्रवीर कुमार ने बताया – प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य देशभर में खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादनकर्ताओं को बिक्री हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध करना हैl देशभर में खादी के 7500 आउटलेट के माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग की बिक्री की जा रही है जिसके कारण ग्रामीण क्षत्रो में खत्तिन बुनकर कारीगरों के जीवन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। अर्बन हाट बाज़ार में 75 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं।

खादी ग्रामोद्योगी संस्थाएं गांवों में बनने वाली वस्तुओं को लेकर आई हैं। आज का युवा वर्ग फैशन के रूप में खादी को खासा पसंद कर रहा है। प्रदर्शनी में खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग द्वारा युवाओं को अपना उद्योग लगाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। इस प्रदर्शनी में पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) के अंतर्गत ग्राम उधोग से सम्बंधित स्टॉल भी यहाँ पर होंगे । यहाँ पर उन प्रोडक्ट्स को प्रमोट और मार्किट कर रहे है जो ग्राम उद्योग गृह उद्योग से सम्बंधित है ।

प्रदर्शनी के संयोजक, श्री पंकज दुबे ने बताया – यहां पर देश के कई प्रांतों के खादी और ग्रामोद्योगी उत्पाद लोगों का मन मोह लेंगे हैं। इको फ्रेंडली क्लॉथ के नाम से लोकप्रिय खादी में विभिन्न वेरायटी अनेक रेंज में उपलब्ध है। खादी ग्रामोद्योगी संस्थाएं कम पूंजी में लाखों ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, महराष्ट्र, पंजाब, गोवा, असाम, कोलकत्ता से कारीगर बुलाए गए है l