इंदौर: न्यायमूर्ति सुजाॅय पाॅल ने कोरोना महामारी पर की समिक्षा बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Mohit
Published on:

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति सुजाॅय पाॅल सा.ने जिला न्यायालय इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर समीक्षा के लिए बैठक की गई. इस बैठक में कई न्यायाधीश शामिल हुए. लॉकडाउन को लेकर पूछे गए प्रश्न पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन अन्य आवश्यक प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे. वे क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल की माता के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने बड़वानी आए थे. उन्होंने इस दौरान लाभार्थी योजना कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

शभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. बढ़ते संक्रमण के चलते देश में एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन रही है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दी है. वहीं गुजरात ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है.