रेलवे का ऐलान, इस दिन से दोबारा शुरू हो रही इंदौर-जोधपुर ट्रेन

Akanksha
Published on:
Char Dham Yatra Special Train

इंदौर : रेलवे द्वारा शहर से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को एक और सुविधा प्रदान की गई है. बीते कल रेलवे ने इंदौर-उदयपुर डेली ट्रेन को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया था, जबकि आज रेलवे ने कहा है कि, अब इंदौर-जोधपुर ट्रेन भी दोबारा शुरू हो रही है. बता दे कि इंदौर-जोधपुर ट्रेन 30 दिसंबर से दोबारा शुरू हो रही है. जबकि जोधपुर से इसकी शुरुआत 29 दिसंबर से होने जा रही है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि, जोधपुर-इंदौर के बीच गाड़ी संख्या 02459 चलेगी. बता दें कि यह ट्रेन जोधपुर से सुबह पांच बजे रवाना होगी और रात आठ बजे इंदौर पहुंचेगी. वहीं इंदौर-जोधपुर के बीच गाड़ी संख्या 02460 चलेगी. यह गाड़ी इंदौर से
सुबह 6:00 बजे रवाना होगी और और रात 10:30 बजे जोधपुर प्रस्थान करेगी.

देवास, उज्जैन,नागदा,कोटा आदि स्टेशन पर रुकेगी…

इंदौर से जोधपुर जाने वाली यह ट्रेन देवास, उज्जैन,नागदा,कोटा आदि स्टेशन पर रुकती हुई आगे का सफ़र तय करेगी. बता दें कि इंदौर-जोधपुर ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. बीते कई दिनों से यह ट्रेन कोरोना महामारी के चलते बंद पड़ी थी. हालांकि रेलवे ने इसके पुनः संचालन का ऐलान कर दिया है.