इंदौर 07 अगस्त शुक्रवार। पुलिसमहानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्धारा शहर में शांती व्यवस्था बनाए रखने हेतु बदमाशों एवं असामाजिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्धारा कुख्यात / सक्रीय बदमाशों को अपनी आपराधिक गतिविधियों में सुधार लाने हेतु चेतावनी दी जाकर शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुका अभियान प्रारंभ कराया गया ।
थाना एरोड्रम क्षेत्र का कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ कामली पिता मांगीलाल रायकवार उम्र 33 साल निवासी 39 परिहार कालोनी इंदौर का जो वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है उसके विरूद्ध थाना एरोड्रम में कुल 15 अपराध पंजीबद्ध हुए है जिसमें हत्या का प्रयास एवं चाकूबाजी मुख्य है ।
उक्त बदमाश की आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु बदमाश के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई किंतु बदमाश में कोई सुधार परिलक्षित नही हुआ, अपितु बदमाश और अधिक दुस्साहसी एवं उददण्ड होकर अपने साथियों के साथ मिलकर और अधिक दुर्दान्त अपराधी होता जा रहा था ।
बदमाश के आपराधिक कृत्य से परिहार कालोनी ही नही बल्कि आसपास की कालोनी के रहवासी एवं दुकानदार काफी भयभीत थें । बदमाश ने अपनी लोक व्यवस्था गतिविधियों से इंदौर शहर की लोक शांती एवं लोक व्यवस्था को आसन्न खतरा उत्पन्न कर रखा था । उक्त बदमाश द्धारा हाल ही में थाना अन्न्पूर्णा क्षेत्र में रंगदारी मारपीट व चाकूबाजी का अपराध कारित किया गया था जिस पर शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेश चंद जैन के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर द्धारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2) में निरूद्ध करने वाबत आदेश जारी कर केंद्रीय जेल इंदौर का वारंट जारी किया गया ।
उक्त बदमाश को गिरफतार किया जाकर केद्रीय जेल इंदौर दाखिल कराया जा रहा है ।
नगर पुलिस अधीक्षक सौम्या जैन के मार्गदर्शन में उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं बदमाश को गिरफतार करने में *थाना एरोड्रम के उप निरी. कल्पना चौहान, उनि आलोक राधव, सउनि रविराज बैस, आर.2252 अरविंद तोमर व आर. 789 संतोष पंवार की मुख्या भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है
उक्त अभियान निरंतर जारी है सभी बदमाशों को शांती से अपना जीवन यापन करने हेतु चेतावनी दी गई है इसके उपरांत भी यदि कोई बदमाश आपराधिक कृत्य करता है तो उसके विरूद्ध थाने पर अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा, साथ ही साथ रासुका की कार्यावाही भी की जावेगी