Indore: बीजेपी को सताने लगा NOTA का डर ? महिला पार्षद ने फाड़ा पोस्टर, कांग्रेस हुई आगबबूला, बोली- सरेआम गुंडागर्दी..

ravigoswami
Published on:

इंदौर में प्रत्याशी द्वारा पार्टी बदलने के बाद अब कांग्रेस ने नोटा का रूख किया है। जिसको लेकर पार्टी 13 मई नोटा, लोकतंत्र के लिए सबक सिखाने जैसा प्रचार कर रही है। वहीं कांग्रेस के इस कदम से बीजेपी में डर का माहौल है। इसको लेकर पार्टी की महिला पार्षद संध्या यादव द्वारा आटो में लगे नोटा वाले पोस्टर को फाड़ते हुए दिखी है। हालांकि बीजेपी के इस कदम को कांग्रेस गुंडागर्दी और तानाशाही बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है महिला पार्षद लोगों को समझा रहीं है। साथ ही कहा रहीं की मोदी जी ने इतना काम किया है, किस बात का नोटा। इस दौरान उन्होंने पोस्टर को फाड़ा और कहा दूसरों को भी बताइऐं ऐसा ना करें ।

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव अयोग की शिकायत की है। उन्होनें कहा यह सरासर गुंड़ागर्दी है। कहा कि वीडियो मौजूद जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी पार्षद पोस्टर को फाड रहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता सुरजीत चड्डा ने कलेक्टर एवं जिला चुनाव अधिकारी आशीष सिंह से शिकायत करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है।

हालांकि इस मामले पर बीजेपी भी सामने आयी है। पार्टी के तरफ से भूपेंद्र कुशवाह ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। उन्होनें कहा कि पोस्टर के जरिए मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है, यह आचार संहिता का उल्लंघन है। साथ ही अन्य आरोप में कहा बीजेपी की छवी धूमिल की जा रही है।