इंदौर में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग की उत्साहपूर्वक भागीदारी सामने आ रही है। ऐसा ही एक उदाहरण आज कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिला। यहां ट्रांसजेंडर वर्ग के युवा एकत्रित हुये। उन्होंने मतदान जागरूकता संबंधी स्लोगन की तख्तिया अपने हाथों में थाम कर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया तथा उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि 13 मई को मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि मतदान करोगे तो कल है, वर्ना सब विफल है।
— Advertisement —