इन्दौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार दीपावली के दूसरे दिन प्रातः से ही कालोनियों, बाजारो, मुख्य मार्गो, मुख्य चौराहो व सार्वजनिक स्थानो के साथ ही आतिशबाजी विक्रय के लिए शहर के विभिन्न स्थानो पर लगने वाले बाजारो पर विशेष सफाई अभियान दीपावली के दूसरे दिन प्रात से ही अभियान चलाया जा रहा है तथा अभियान का निरीक्षण आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सुबह 5:00 बजे से किया जा रहा है तथा सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं!
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सुबह 5:00 बजे राजवाड़ा से सफाई अभियान का निरीक्षण शुरू किया गया उसके जवाहर मार्ग मोती तबेला सपना संगीता रोड भंवरकुआं चौराहा रीजनल पार्क चोइथराम मंडी राजेंद्र नगर गोपुर चौराहा रंजीत हनुमान मंदिर फूटी कोठी चौराहा मऊ नाका चौराहा बियाबानी रोड मालगंज चौराहा पिपली बाजार कपड़ा मार्केट मुंबई बाजार राजवाड़ा रिवर साइड रोड मालवा मिल चौराहा विजयनगर चौराहा रिंग रोड रोबोट चौराहा पर खजराना चौराहा बंगाली चौराहा स्कीम नंबर 140 बाईपास आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया.
Read More : Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन
सफाई व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए ! आज निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ आई डब्ल्यूएम की टीम सफाई कार्य में लगी हुई थी तथा वर्कशॉप विभाग से अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं !आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न फटाका मार्केट रीजनल पार्क पाटनीपुरा रिवर साइड रोड दशहरा मैदान आदि स्थानों का भी निरीक्षण किया गया!