इंदौर : कैदियों को रिहा होते ही मिला रोजगार

Mohit
Published on:
politics news today

स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय जेल से 26 रिहा हुवे कैदी का समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के क्रम में कृष्णगुरु सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक मुन्ना लाल पिता भीम सिंग आयु 40 को जेल अधीक्षक राकेश भांगरे द्वारा रिहा बंदी मुन्ना लाल को समाज सेवी कृष्णा मिश्रा की कार की चाबी सौप रोजगार रिहा होते ही दिया गया।

कृष्णगुरु द्वारा रिहा होने के पूर्व ही उनसे रोजगार के लिए चर्चा अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में की गई थी। विगत 10 वर्षो से कृष्णा मिश्रा यह पहल कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास अविरत कर रहे है। कृष्णा मिश्रा द्वारा ध्वज मास्क का वितरण सभी रिहा बंदी भाइयो के लिये किया गया।