Indore: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दी जाएगी साइबर सुरक्षा की जानकारी, 10 दिन तक चलेगा अभियान

Share on:

Indore: इंदौर पुलिस कमिश्नरेट और क्विक फाउंडेशन, पुणे मिलकर CSR के तहत 10 दिनों तक साइबर सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने जा रहे हैं. यह नुक्कड़ नाटक 26 अप्रैल से 6 मई तक किए जाएंगे.

नाटक किए जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसके अंतर्गत रोज 10 नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा. ये नुक्कड़ नाटक 8:00 से 2:00 तक और शाम 4:00 बजे से 9:00 बजे तक होंगे. हर नाटक के माध्यम से कम से कम 100 लोगों को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा. जिसके चलते एक दिन में 1000 और 10 दिन में कम से कम 10 हजार लोग साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे.

Must Read- इंदौर से निकला चायवाला बना ग्लोबल फ्रेंचाइज का मालिक, सऊदी से कनाडा तक चल रही बिक्री

26 अप्रैल 2022 को इस जागरूकता पखवाड़े का उद्घाटन समारोह रविंद्र नाट्य ग्रह इंदौर में रखा गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार मॉर्निंग शिफ्ट में नुक्कड़ नाटक स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट और क्लास पर होंगे. वहीं शाम के समय शहर के विभिन्न चौराहों और प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे. पुलिस प्रशासन और क्विक हील फाउंडेशन की ओर से समस्त इंदौर वासियों को इन नुक्कड़ नाटकों को देखने का आग्रह किया गया है ताकि साइबर क्राइम के प्रति अलर्ट हुआ जा सके.