Indore : इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में नए सत्र के 150 छात्राओं का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ आयोजित

Share on:

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ। इस अवसर पर नर्सिंग कॅालेज के 2022-23 नए सत्र के नए 150 छात्राओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,प्रो.वाइस चासंलर डॅा.रामगुलाम राजदान, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल, उपस्थित थे।

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में मप्र में सबसे ज्यादा सीट

वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि आज नर्सिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित नर्सों की जरूरत सबसे ज्यादा है। कोरोनाकाल के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी ज्यादा मौजूद है। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में मप्र में सबसे ज्यादा नर्सिंग कोर्सेस की सीट उपलब्ध है। नर्सिंग के छात्रों की सबसे बड़ी जरूरत प्रैक्टिकल नॅालेज होता है। इंडेक्स अस्पताल में नर्सिंग के छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही प्रैक्टिकल नॅालेज आसानी से मिलता है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि नर्सिंग ऐसा क्षेत्र है जो दुनियाभर में जाकर नर्सों को सेवा करने का मौका देता है।

इस क्षेत्र में बेहतर ट्रेनिंग के जरिए ही आप यह कर सकते है। इसके लिए नर्स को शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक दृष्टि से भी मजबूत होना होता है। रोगियों की चौबीस घंटे देखभाल करने की जिम्मेदारी नर्स को दी जाती है। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज के प्राचार्य डॅा.एस.जी सोलोमन ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग ने नए सेमेस्टर सिस्टम की शुरूआत इस वर्ष से की है। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज ने वर्ष 2022-23 के नए सत्र से लागू कर दिया। छात्राओं को पहले सेमेस्टर से लेकर पूरे कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम संचालन टि्ंवकल पारीख ने किया। आभार रीना ठाकुर ने माना।

Source : PR