इंदौर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज ने अब दिव्यांग बच्चों के लिए इंडेक्स स्पेशल स्कूल की शुरूआत

Share on:

इंदौर। इंडेक्स समूह चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मप्र का सबसे बड़ा समूह है। शिक्षा,स्वास्थ्य के साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में मयंक वेलफेयर सोसायटी इंडेक्स समूह द्वारा विभिन्न कार्य किेए जा रहे है। इंडेक्स स्पेशल स्कूल के जरिए दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जायेंगे। इंडेक्स स्पेशल स्कूल के माध्यम से विभिन्न विभाग की सभी योजनाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों को मिले।

दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य लाभ हेतु ऑक्यू पेशनल थैरेपी इंडेक्स स्पेशल स्कूल में पुनर्वास केंद्र इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया के निर्देशन में शुरु किया गया। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को पूर्ण संवेदनाओं के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनकी निःशुल्क स्कूली शिक्षा निर्वाध रूप से पूर्ण कराना इंडेक्स समूह का कर्त्तव्य है।जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवम मानसिक बीमारियों का इलाज थैरेपी द्वारा किया जाएगा। स्पेशल स्कूल में सेरेब्रल पाल्सी ,मानसिक व शारीरिक पक्षाघात , ओटीज्म ,मेंटल रिटार्डेशन,झटके की बीमारियों का इलाज , ऑक्यू पेशनल थैरेपी, सेंसर इंट्रीग्रेशन थैरेपी ,स्पीच थैरेपी व स्पेशल एजुकेशन द्वारा किया जाएगा।

Source : PR