इंदौर। सात महीने से भी ज्यादा समय से कोरोना का कहर झेल रहे इंदौर के लिए अच्छी खबर है। एक ओर हर रोज मिल रहे नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है तो दूसरी ओर अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। इंडेक्स अस्पताल में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की हालत में सुधार होने के बाद 23 अक्टूबर, शुक्रवार को यहां से 43 मरीजों को घर भेजा गया। इनमें 23 पुरूष और 20 महिलाएं शामिल थीं। सभी मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देकर और सावधानियां अपनाने की सलाह देकर डिस्चार्ज कर घर भेजा गया।
अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा इंडेक्स अस्पताल
इंडेक्स अस्पताल मरीजों, शासन और प्रशासन की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है और यहां हर रोज कई पॉजिटिव मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है। डिस्चार्ज हो रहे मरीजों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों का कहना है कि हमारे प्रयासों से मरीजों का ठीक होना खुशी की बात है और यह हमारे लिए उपलब्धि की तरह है। मरीजों को डिस्चार्ज कर घे भेजते समय अस्पताल स्टाफ ने सावधानियों का अनुसरण करने की हिदायत दी और कहा कि कोरोना होने का सबसे बड़ा कारण है कि सबकुछ जानने और समझने के बावजूद भी लोग सावधानियों का पालन नहीं कर रहे। थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। लगातार मास्क पहनकर रखें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और हाथ धोते रहें तभी कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है।
घर में भी दूरी बनाकर रखें
अस्पताल के डायरेक्टर से लेकर अन्य स्टाफ तक ने मरीजों को यह संदेश दिया कि खुद को दूसरों से दूर रखना कोरोना से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव ने बताया कि अगर आपके घर के दूसरे सदस्य हर रोज बाहर जाते हैं तो कोशिश करें कि आपके और उनके बीच उचित दूरी हो। अगर कोई संक्रमित हुआ तो भी संक्रमण आपमें नहीं आ सकेगा और पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा। मरीजों के स्वस्थ होकर लौटने में अस्पताल के हर कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान है। पूरी टीम जिम्मेदारी के साथ दिन-रात काम कर रही है। इस टीम में नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर मौर्या, एसोसिएट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय सिंह ठाकुर, कोऑर्डिनेटर डॉ दीप्ति सिंह हाडा, कोऑॅर्डिनेटर डॉ धीरज शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नितिन कोथवाल एवं डॉ.हिमांशु सिंह, डॉक्टर्स, रजत चौहान और उनके सुपरविज़न में काम कर रहे साथी शामिल है।
हर समस्या दूर करने का प्रयास
कोविड मरीजों को सिर्फ सांस लेने में परेशानी ही नहीं होती बल्कि इसके चलते उन्हें कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। इंडेक्स अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के चैयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा हमारा प्रयास रहता है कि मरीज़ को इलाज के साथ सुविधा भी मिले ताकि बीमारी से निपटने में सहायता मिल सके और सारी समस्या दूर हो। वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया इंडेक्स अस्पताल में सभी जरूरी व्यवस्थाए उपलब्ध हैं, जो मरीज़ों को इस गंभीर बीमारी का सामना करने में सक्षम बनाती है। प्रबंधन की पूरी कोशिश है कि मरीजों की जान बचाई जा सके और उन्हें भर्ती रहने के दौरान अच्छी से अच्छी सुविधा मिल सके। अस्पताल प्रबंधन की कोशिश है कि न सिर्फ कोविड मरीजों की समस्या का निराकरण हो बल्कि हर तरह की बीमारी का इलाज करवाने वाले मरीजों की भी हर समस्या का समाधान किया जा सके।