इंदौर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई ठिकानों पर मारे छापे

Share on:

इंदौर: बुधवार की सुबह इंदौर में आयकर विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए, रियल एस्टेट से जुड़े लोगो के करीब 18 ठिकानों में एक साथ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान विभाग को बड़ी मात्रा में दस्तावेज प्राप्त हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई रियल एस्टेट से जुड़े जेआरजी ग्रुप और उनके सहयोगी कारोबारियों पर की गई है। फिलहाल, इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की तरफ से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में तिलक गोयल, पोरवाल से लेकर अनिल धाकड़ के नाम सामने आए है। यह कार्रवाई सुपर टेलीफोन नगर, मल्हारगंज सहित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा की गई है। इस कार्रवाई में अनिल धाकड़ का निवास टेलीफोन नगर भी शामिल है। यह कार्रवाई आयकर विभाग के डीजी इन्वेस्टीगेशन के अगुवाई में की गई है। ऐसा बताया जा रहा है की विभाग को बड़ी मात्रा में यहां से दस्तावेज मिले है।