इंदौर: शिवरात्रि शिव महापुराण कथा में सातवें दिन भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पंं प्रदीप मिश्रा ने बताई महादेव की महिमा

diksha
Published on:

इंदौर। पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से चल रहे श्री श्रावण शिवरात्रि शिवमहापुराण कथा के सातवे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ अन्नपूर्णा रोड के विशाल नगर पंडाल में उमड़ पड़ी। पंडित मिश्रा द्वारा महादेव की महिमा के साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के उपाय भी श्रद्धालुओं को बताए।विशाल नगर में आयोजित शिवमहापुराण में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का आनंद ले रहे हैं।

संस्था लक्ष्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन 24 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। आयोजक भरत पटवारी के मुताबिक कुल ढ़ाई लाख श्रद्धालु तक इस कथा का आनंद ले रहे हैं।शिवमहापुराण के छठे दिन भी उमड़ पड़ा सैलाब।

Must Read- इंदौर: नाना महाराज की 125वीं जन्मतिथी पर आयोजित किया जा रहा है भव्य कार्यक्रम, सामाजिक सद्भाव के होंगे दर्शन

विशाल नगर मैदान अन्नपूर्णा रोड पर आयोजित कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण में जनसमूह उमड़ पड़ा। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा का आनंद ले रहे हैं। वहीं पंडित मिश्रा ने कथा के दौरान ही भक्तो को निवारण के उपाय भी बताए। जिसमे संकटों को दूर करने और मनोकामना को पूरा करने के तरीके शामिल है। वहीं श्रद्धालु भी उनके द्वारा बताए गए उपायों को करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।

संस्था लक्ष्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन 24 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है।

आयोजक भरत पटवारी ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथा के दौरान तरीके भी बता रहे है। साथ ही बिल्वपत्र आदि के माध्यम से भक्तों को विभिन्न समस्याओं के निवारण के बारे में बताते हैं। कथा में पंडित मिश्रा ने कहा कि सिर पर लितक लगाने व हाथ में जल का कलश लेकर मंदिर जाने में शर्म कैसी। लोगो का काम है हसना, लेकिन हमारा काम है भोले की भक्ति में मग्न हो जाना। हमें तो शिव की आराधना से मतलब है। वो सब देख रहा है।इसके साथ ही कथा में भक्तों को सावन मास में शिव की पूजा-अर्चना करने के कई उपाय व पूजा पद्धति बताई।