Indore : सीवरेज लाइन चोक होने पर स्क्रीन पर दिखाई देगी चोक होने की स्थिति, मात्र 35 हजार में बनाया गया कैमरा

Share on:

इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह आज निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप विभाग के प्रभारी मनीष पांडे द्वारा मैरियट होटल के सामने सीवरेज लाइन में चोक होने पर कैमरा लाइन के अंदर डाल कर लाइन के चौक होने की स्थिति स्क्रीन पर पता करने संबंधी डेमो दिया गया। वर्कशॉप प्रभारी  पांडे ने बताया कि निगम द्वारा आर आर आर (3 आर) के कंसेप्ट पर बोरवेल में लगने वाले कैमरे को स्केटिंग पर लगाया जाकर स्क्रीन से कनेक्ट किया गया।

यह कैमरा सीवरेज लाइन चोक होने पर प्रेशर मशीन के पाइप के साथ लाइन के अंदर चले जाएगा तथा सीवरेज लाइन किस प्रकार से चौक है उसकी पूरी स्थिति कैमरे के माध्यम से स्क्रीन पर देखी जा सकेगी। विदित हो कि उक्त प्रकार का कैमरा बड़ी कंपनियों से लेने पर प्रत्येक कैमरे की कीमत लगभग ₹4,50,000 होती है, निगम द्वारा 3 आर के कंसेप्ट पर बनाए गए कैमरा की लागत केवल ₹35000 लगी है। इस कैमरे को उपयोग अन्य कमरों से आसानी से किया जा सकेगा।