Indore :बारिश के दौरान रेस्टोरेशन के अभाव में कोई भी दुघर्टना होती है, तो एल एंड टी के विरूद्ध होगी कार्यवाही

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर।आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शहर में जल प्रदाय व्यवस्था के लिये किये जा रहे कार्यो के सबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत, उपायुक्त लता अग्रवाल, सहायक यंत्री रोहित राय, कंसलटेंट डीआरए के डीडी राजवाडे, एल एंड टी कंपनी के संजय शाह, नर्मदा जलप्रदाय से संबंधित समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री, कंसलटेंट डीआरए व एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि, इंजीनियर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा एल एंड टी कंपनी द्वारा जलप्रदाय के लिये प्रत्येक झोन में किये जा रहे कार्यो की झोनवार समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान लगभग 34 कि.मी. से अधिक जलप्रदाय के किये गये कार्यो का रेस्टोरेशन का कार्य किया जाना है। उक्त कार्य 30 जून के करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये कि यदि रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण नही किया जाता है और बारिश के दौरान किसी प्रकार की घटना व दुर्घटना होती है तो एल एंड टी कंपनी की जिम्मेदारी मानी जाएगी , कंपनी के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुए, एफआईआर दर्ज कराई जावेगी।

आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि आगामी 03 दिवस में नगर निगम के संबंधित झोन क्षेत्र के सहायक यंत्री व उपयंत्री तथा एल एंड टी कंपनी के इंजीनियर के द्वारा जलप्रदाय के तहत किये गये कार्यो का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जावेगा तथा एक चेक लिस्ट बनाकर किये गये कार्यो को चेक किया जावेगा। मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को भी निरीक्षण के दौरान सम्मिलित किये जाने के भी निर्देश दिये गये तथा संयुक्त निरीक्षण प्रतिवेदन बनने के पश्चात अपर आयुक्त जलप्रदाय द्वारा बैठक ली जाकर प्रत्येक 07 दिवस में उसकी समीक्षा की जावेगी। साथ ही संयुक्त रिपोर्ट मे जो-जो भी कमिंया व कार्य शेष हे, उसके संबंध में संबंधित झोन के सहायक यंत्री लिखित में एल एंड टी कंपनी को सूचित करेगे।

आयुक्त सिंह द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त राजस्व लता अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि जिन-जिन क्षेत्रो में जल प्रदाय वितरण की लाइन डल चुकी है और वहां पर नल कनेक्शन किया जाना शेष है, उक्त क्षेत्र का दौरा एल एंड टी कंपनी के इंजीनियर के साथ संबंधित झोन क्षेत्र के सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर द्वारा किया जाकर, नल कनेक्शन को वैध करने की कार्यवाही करेगे। एल एंड टी कंपनी द्वारा कोई भी क्षेत्र का कार्य पूर्ण करने पर हैण्डओव्हर करने के पूर्व निगम के सहायक यंत्री, उपयंत्री व एल एंड टी कंपनी के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जावेगा तथा समस्त कार्य पूर्ण होे चुके है यह सुनिश्चित होने के बाद ही हैण्डओव्हर करने की कार्यवाही की जावेगी।