इंदौर(Indore): पहली बार इंदौर विकास प्राधिकरण(Indore Development Authority) ने माना कि मास्टर प्लान के हिसाब से काम करना की जवाबदारी प्राधिकरण की है, इसलिए अब हम उसके हिसाब से ही काम करेंगे। पुराने मास्टर प्लान की समीक्षा करने के साथ ही नए मास्टर प्लान को लेकर आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सक्रिय हो गए हैं। चावडा ने तमाम विशेषज्ञों से बात करना शुरू कर दी है।
Read More : Khargone Curfew Update: तीन दिन बाद मिली कर्फ्यू में ढील, सिर्फ महिलाओं मिलेगी इजाजत
कुछ लोग उनसे आज शाम को मिलने वाले हैं। चावडा ने कहा कि मास्टर प्लान जल्दी बन कर आ जाए। इसके लिए वे अफसरों से बात करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी भोपाल जाकर मुलाकात करेंगे। मास्टर प्लान आने के बाद उसमें शामिल सड़कें और फ्लावर बनाने का काम आईडीए अपने हाथ में लेगा। मास्टर प्लान को लेकर लगातार आईडीए समीक्षा भी करेगा।
Read More : हनुमंतवाड़ा से गुलशन होगा Indore का रणजीत हनुमान मंदिर, प्रातः 6 बजे होगी आरती
मास्टर प्लान में आ रही व्यवहारिक दिक्कतें और सड़कें बनाने में होने वाली परेशानियों को भी समझा जाएगा। वैकल्पिक मार्ग के बारे में भी बात की जाएगी। चावडा ने कहा कि इंदौर में सबसे अच्छा मास्टर प्लान बने इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से भी वह बात करेंगे। मास्टर प्लान में जो गांव शामिल किए जाते हैं, वहां पर भी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिल सके। इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण अलग से पैसा खर्च करने के लिए तैयार है। जिसके लिए शासन की मंजूरी भी ली जाएगी।