इंदौर। विधानसभा क्षेत्र में एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि बाणगंगा में 100 बिस्तर का सरकारी अस्पताल कांग्रेस के शासनकाल में मैंने मंजूर करवा दिया था, सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने इस अस्पताल की योजना को रुकवा दिया। शुक्ला इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड 10 में स्थित बाणगंगा मेंन रोड पर दिनु चाचा के बाड़े में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन उन्होंने प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी वचन पत्र की घोषणाओं की जानकारी देते हुए कहा कि नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, गैस सिलेंडर 500 रुपये में, 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट बिजली बिल हाफ होगा। उन्होंने पुरानी पेंशन लागू होने सहित वचन पत्र की प्रमुख घोषणाओं की विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलने वाली छात्रवृति योजना, युवाओ के लिए रोजगार योजनाएं और महिलाओं के रोजगार के लिए योजनाओ की भो जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से गरीब, पिछड़े वर्ग के लिए सोचा है।
महिलाओ, युवाओं और बुजुर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। शुक्ला ने कहा कि उन्होंने 600 बोरिंग का वादा पूरा किया और अब उन बोरिंग में लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने 600 नए बोरिंग करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि बाणगंगा अस्पताल को 100 बेड का करने के लिए सरकार से मंजूर करवाया था लेकिन जैसे ही सरकार बदली भाजपाइयों ने इस कार्य को नहीं होने दिया। अब बाणगंगा अस्पताल को सौ बेड का कराया जाएगा। क्षेत्र क्रमांक 1 के सभी शासकीय स्कूलों में ई लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और उनका आधुनिकीकरण कराया जाएगा।
हर बगीचे में ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। शुक्ला ने कहा कि जो लोग नोट से वोट ख़रीदने की बात कर रहे हैं उन्हें जनता जवाब देगी। मेरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और मेरे पास परिवार की फौज है । उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को प्रलोभनों के जरिए लुभाना चाहती है लेकिन क्षेत्र क्रमांक एक की जनता समझदार है। वह बीजेपी की लुभानी बातों में नहीं आएगी। उन्होंने 5 साल तक मेरा कार्य देखा है । मैं लगातार जनता के बीच रहा हूं और जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहा हूं। आगे भी रहूंगा इसलिए जनता मेरा साथ देगी।
इस सम्मेलन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, पार्षद विनितिका दीपू यादव, पार्षद शिवम यादव, दीपू यादव, रीता डागरे, प्रवेश यादव, सिद्धार्थ यादव, कोमल यादव, सुरेश यादव, दिनेश साहू, मुकेश बागड़ी, दयाल भटकारे, राधेश्याम आर्य, लल्ला काका,राम अवतार पाल, छलिया यादव, रामनारायण चौहान, अशोक जायसवाल, कालू मंडलोई, मानसिंह मनावत, हेमंत पहलवान, नीलेश चौहान, राजेश जायसवाल, रमेश पटेल, अशोक मनावत, दिनेश चौहान, छुटटु जायसवाल, छोटू जायसवाल, अब्दुल रजाक खान मौजूद थे।