Indore: होटल 25 अवर्स प्रशासन का एक्शन, निगम ने चलाया बुलडोजर

Share on:

इंदौर: बीते दिनों इंदौर (Indore) के होटल 25 अवर्स में छेड़खानी , बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के मामले सामने आए थे. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी. वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुहीम चलाई गई और होटल की रिमूवल कार्रवाई शुरू की जाएगी. यह कार्रवाई निगम द्वारा होने जा रही है. करवाई के तहत होटल पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़े – Heat Wave: लू का कहर बढ़ाएगी भीषण गर्मी, दिल्ली समेत तपेंगे ये राज्य

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिनों एक नाबालिक लड़की के साथ बालात्कार और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायत भंवरकुआ थाने दर्ज कराई गई थी. जानकारी के अनुसार, यह होटल मनदीप भाटिया की बताई जा रही है. मामले पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने होटल पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े – एक जैसी वेशभूषा में स्वराज यात्रा निकाल बलिदानियों को याद करेगा सिख समाज

वहीं , मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chouhan) ने स्त्रीरोग एवं प्रसूति विशेषज्ञों की कांफ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के पक्ष में कई बातें कही है. उन्होंने कहा कि, “माताओं, बहनों का सम्मान नहीं करने वालों के खिलाफ हम सिर्फ एफआइआर नहीं करते बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से तोड़ देते हैं. उनके घरों पर बुलडोजर चला देते हैं ताकि संदेश मिल जाए कि महिला पर अत्याचार की क्या सजा हो सकती है.”