इंदौर : विजय जुलूस निकाल रहे भाजपाइयों पर गर्म पानी फेंका, 4 पर केस दर्ज

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर रविवार के दिन घोषित हुए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल की और एक बार फिर मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बना ली है, लेकिन इस बार के आंकड़े काफी ज्यादा चौंकाने वाले भी रहे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी इंदौर की 9 सीटों पर चुनाव जीती है और एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के जीतने के बाद बधाई का दौर शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं जुलूस भी निकाले जा रहे हैं, लेकिन इस बीच इंदौर से विवाद का मामला सामने आया है, जहां जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों पर गर्म पानी फेंक दिया।

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रविवार को जब महिंद्रा हार्डिया के जीतने के बाद कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे थे। इस समय कुछ लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों पर गर्म पानी फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि अशर्फी नगर में रहने वाले कुछ लोगों का जुलूस निकालने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद महिलाओं ने छत से गर्म पानी फेंक दिया।

इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई और पुलिस ने शिकायत के बाद वकील पठान, शेरु, शकील पठान, शबनम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। गौरतलब है कि पांच नंबर विधानसभा से जीत कर महेंद्र हार्डिया ने इतिहास रच दिया है।