Indore : परिजनों की भावनाओ से खेल रहा अस्पताल, 3 दिन से पता नहीं मरीज जीवित या मृत

Akanksha
Published on:

शहर का सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल परिजनों की भावनाओं से खेलने में जुटा है, यहाँ तीन दिन से एडमिट महिला 63 वर्षीय रेखा खाड़े का कोरोना का इलाज चल रहा था,

परिजनों के कई बार पूछने के बाद भी 3 दिन तक स्वास्थ्य की जानकारी नहीं दी गई लेकिन जब महिला का पुत्र लोकेश आज सुबह जब अस्पताल पहुचा तो उसे रेखा की मौत की जानकारी दी गई , लोकेश जब वह अपने रिश्तेदारों के साथ शव लेने गया तो अस्पताल की ओर से बताया गया कि रेखा की तबियत ठीक है.

परिजन अब परेशान है की सच्चाई क्या है, पीड़ित परिवार को अब तक इसका जवाब नहीं मिल पाया है की महिला जीवित है या उनकी मौत हो चुकी है इस के लिए पूरा परिवार अस्पताल के बाहर है.