इंदौर: सफाई मित्रों के लिए प्रत्येक जोन पर बनेगा सहायता केन्द्र, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रता के अनुसार मिलेगा लाभ

anukrati_gattani
Published on:

इंदौर दिनांक 08 मई 2023। महापौर पुष्यमित्र भार्गव आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा निगम कर्मचारियो के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ ही निगम के समस्त सफाई मित्र व कर्मचारियो को पात्रता अनुसार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो तथा अन्य किसी समस्या के समाधान हेतु शहर के प्रत्येक झोनल कार्यालय में एक-एक सहायता केन्द्र स्थापित करने के संबंध में निर्देश दिये गये।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि महापौर व आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार निगम के कार्य के प्रति सजग व कर्मठ सफाई मित्रो के साथ ही निगम कर्मचारी जो कि सदा अपने कर्तव्य पालन करते है, ऐसे सफाई मित्रो जो कि शासन की योजनाओ के लिये पात्र है किंतु किसी कारणवश योजना का प्राप्त नही कर पाते है, ऐसे सफाई मित्रो की सहायता के लिये शहर के समस्त झोनल कार्यालय पर एक-एक सफाई मित्र सहायता केन्द्र स्थापित करने के महापौर व आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिये गये। सफाई मित्र सहायता केन्द्र पर निगम के अधिकारी की नियुक्ति की जावेगी, जिसे शासन की योजनाओ की जानकारी रहेगी, ताकि सफाई मित्रो को आवश्यकता जानकारी सुलभ प्राप्त हो सके।

निगम के समस्त झोनल कार्यालय पर सफाई मित्र सहायता केन्द्र की लगातार मॉनिटरिंग की जावेगी, साथ ही सफाई मित्र व कर्मचारियो की किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसका भी समाधान करने के लिये केन्द्र उपस्थित अधिकारी उसका समाधान करेगा, अन्यथा की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जावेगा।