इंदौर HC चुनाव : सीनियर एडवोकेट सराफ मुख्य चुनाव अधिकारी बने

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 29 सितंबर को होंगे। सीनियर एडवोकेट सराफ मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए है। यह जानकारी देते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर तदर्थ समिति के उप संयोजक अमर सिंह राठौर एवं निशित विषर्ड ने बताया कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर की तदर्थ समिति की मीटिंग में सर्वसम्मति से वर्ष 2021- 2022 के वार्षिक चुनाव आगामी 29 सितंबरको करवाए जाने की घोषणा की गई। तदर्थ समिति द्वारा बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु राज्य अधिवक्ता परिषद को पत्र लिखकर नवीन मतदाता सूची भेजे जाने का निवेदन किया गया था ।

दिनांक 23.08. 2021 को राज्य अधिवक्ता परिषद से नवीन मतदाता सूची प्राप्त हो जाने के उपरांत तदर्थ समिति की आज मीटिंग आहूत की गई जिसमें सर्व अनुमति से समिति द्वारा बार एसोसिएशन के चुनाव के संचालन हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता विनय सराफ को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। तदर्थ समिति द्वारा 10 सहायक निर्वाचन अधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गई।

राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के कारण उसके स्थान पर नई तदर्थ समिति बनाई गई थी। तदर्थ समिति द्वारा करीब 3 माह के कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी संक्रमण काल में करीब 29 लाख रुपए एकत्रित किए । करीब 200 अभिभावकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। तदर्थ समिति द्वारा करीब ढाई माह से हाईकोर्ट में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करवाया जाता रहा और वैक्सीनेशन कैम्प में करीब 3000 अभिभाषकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगाए गए।