इन्दौर ने बनाया कुप्रथा निवारण में रिकॉर्ड, अब देश में ही नही विश्व में भी इन्दौर नं 1

Shivani Rathore
Published on:

बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने में 32 वर्षो से लगातार कार्य कर रहे इन्दौर के महेंद्र पाठक व देवेन्द्र कुमार पाठक ने अब तक 1965 बाल विवाह रोक कर किया गोल्डनबुक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया अपना नाम। इनमें 9 एफआईआर भी शामिल हैं।कलेक्टर आशीष सिंह व महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी राम निवास बुधोलिया की उपस्थिति में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के चैअर मैंन मनीष विश्नोई ने नेहरु स्टेडियम में यह रिकॉर्ड दिया।