इंदौर: इंदौर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष माननी कमलनाथ जी आज छिंदवाड़ा से इंदौर पधारे।इस अवसर पर उन्हें इंदौर में कांग्रेस पार्टी की तरफ से किये जा रहे कोरोना मरीजो की मदद की जानकारी दी एवं विस्तृत रिपोर्ट सौपी।
इंदौर एयर पोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुवे कहा की में छिंदवाड़ा में महाबली हनुमानजी के मंदिर में प्रार्थना करके आया हु,की इंदौर में सुख शान्ति रहे।प्रदेश में सरकार भगवान भरोसे चल रही है,इंदौर में एमवाय अस्पताल जैसे कई अस्पताल बंद है,इंदौर पुरे देश का प्रसिद्ध शहर है,लेकिन आज लाशो का शहर बन गया है,मौतों के आंकड़ों को दबाया जा रहा है,टेस्टिंग कुल 10 से 15 प्रतिशत तक ही हो रही है,रिपोर्ट 4 दिनों के मिल रही है,इस बीच जो पोसेटिव आ रहे है, वो दुसरो को भी संक्रमित कर रहे है।
आज इंदौर एवं प्रदेश में यह हालत है,की अस्पताल के लिए,एम्बुलेंस के लिए,बेड के लिए,ऑक्सीजन के लिए,दवा के लिए,इंजेक्शन के लिए लाइन लग रही है,आज से तीन महीने पहले मीडिया ने चेताया था कि कोरोना का दूसरा वेव आने वाला है,लेकिन सरकार सोती रही है। यह देश की विडंबना है कि लोग ऑक्सीजन के लिए तरस रहे है,ऑक्सीजन नही मिलने से कई मोत हो रही है,लेकिन सरकार ऑक्सीजन एक्सपोर्ट कर रही है,पिछले साल की तुलना में इस साल 340 प्रतिशत अधिक ऑक्सीजन का एक्सपोर्ट किया गया,रेमडेसिविर इंजेक्शन का भी एक्सपोर्ट किया गया।
सरकार को जनता की कोई चिंता नही है,खाली घोषणाएं होती है। सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि कितनो को वेक्सीन लगाई,18 साल की वेक्सीन लगाने की घोषणा चुनाव को देखते हुवे की गई थी। कमलनाथ जी ने कहा कि में प्रदेश की जनता से अपील करता हु की सच्चाई को पहचाने,आज किसान,युवा,छोटे दुकानदार सब परेशान है,लेकीन सरकार का इस पर कोई ध्यान नही है। एयरपोर्ट पर अगवानी करने एवं स्वागत करने वालो में शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, सज्जन सिंह वर्मा,जीतू पटवारी,संजय शुक्ला, विशाल पटेल,सदाशिव यादव,शेख अलीम आदि उपस्थित थे।