इंदौर: सनस्टोन ने सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर के सहयोग से 23 दिसंबर 2023 को सेज यूनिवर्सिटी में माइंड मास्टर्स चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का ग्रांड फिनाले आयोजित किया । फिनाले तक की इस यात्रा में इंदौर के इतिहास में ऐसा पहली बार था जहां पूरे जिले के टॉप 100 स्कूलों से आए 10,000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का मान बढ़ाया।
एक महीने तक चले रोचक इंट्रा-स्कूल सलेक्शंस के बाद सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में आयोजित इस ग्रांड फिनाले में 800 से अधिक छात्र अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे. माइंड मास्टर्स चैम्पियनशिप मध्य प्रदेश में हाल-फिलहाल में स्कूली छात्रों के लिए हुए सबसे बड़े और सफल आयोजन के रूप में उभरा है.
इस अवसर पर नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं एनकिंग इंटरनेशनल के सीईओ, पंकज पाण्डेय इस मौके पर विशिष्ट अतिथि थे. इस अवसर पर सनस्टोन के को-फाउंडर, अंकुर जैन और बच्चों के संवाद ने खूब तालियां बटोरीं. उन्होंने बच्चों की समस्याएं जानीं. और उन्हें आगे बढ़कर चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया.
माइंड मास्टर्स चैम्पियनशिप का ग्राण्ड फिनाले एक अपने-आप में एक अनूठा किस्म का शो था, जिसने छात्रों को अपनी तमाम प्रतिभाओं को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों में जीवन- कौशल विकसित हो, उनके भीतर आधुनिक विचारों का प्रसार हो, एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना पनपे, यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए ऐसा सुगम माहौल उपलब्ध कराने में सफल रही है. इस अवसर पर विजेताओं को 2 लाख रूपये की नगद राशि सहित, 3 लाख रुपये के पुरस्कार दिए गए.
माइंड मास्टर्स चैम्पियनशिप के पहले संस्करण ने पूरे सूबे में एक लकीर खींच दी है. आने वाले समय में इस अनूठे इंटर-स्कूल आयोजन के कई और संस्करण भी आयोजित किए जाएंगे। सनस्टोन ने इसी के साथ ही भारत के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेशन, आपसी सहयोग और उत्कृष्ता के महत्व को क्लासरूम के दायरे से बाहर ले जाने का नया रास्ता खोल दिया है.